झूठे आश्वासन देकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों के साथ किया धोखाःबेहड़

0

रूद्रपुर । यदि मैं रूद्रपुर का आज विधायक होता तो मेरी लाश पर से होकर प्रशासन सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़ा जाता। भाजपा जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों को झूठे आश्वासन देकर उन्हें धोखे में रखा। अब विधानसभा में इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाऊंगा। जी 20 में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमानों को प्रशासन नगर की सुंदरता के साथ ही जनपद की मलिन बस्तियों में ले जाकर देश की वास्तविकता भी दिखाये। यह बात पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने आवास पर उत्तरांचल दर्पण से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वह उन सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। श्री बेहड़ ने कहा कि चिकित्सकों की सलाह के चलते वह आगामी मई माह तक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे तथा विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए अधिकारियोें को निर्देशित करेंगे। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का जो प्रशासन द्वारा जो उत्पीड़न किया गया है उससे उन्हें काफी कष्ट हुआ है। ऐसे व्यापारियों के पास रोजगार के लिए कोई साधन नहीं बचा है। इस शहर से वह पिछले कई दशकों से जुड़े हुए हैं। रूद्रपुर उनकी कर्मभूमि हैऔर यहां के लोगों से वह दिल से से जुडे हुए हैं। व्यापारियों के साथ जो कुछ भी हुआ दुर्भायपूर्ण है। यदि वह होते तो किसी भी कीमत पर शासन प्रशासन को ऐसा नहीं करने देते। श्री बेहड़ ने कहा कि भाजपा जन प्रतिनिधि प्रशासन के सामने झुककर बौने साबित हो गये। उन्होंने कहा कि रामनगर में वहां के विधायक ने व्यापारियों को उजड़ने नहीं दिया। उन्होंने कहा पूर्व में हाई कोर्ट के आदेश पर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन किसी को उजाड़ा नहीं गया। श्री बेहड़ ने कहा कि यह अजीब बात है कि व्यापारियों के पुर्नवास पर विचार के लिए भाजपा की दस सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। बेहतर होता कमेटी में प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी नेता व जनप्रतिनिधि शामिल किये जाते। व्यापारियों को विश्वास में लेकर ही स्थान चयन कर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने 18 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने रूद्रपुर के चहुंमुखी विकास कार्य कराये। सुपर मार्केट भी उन्हीं के प्रयासों से स्थापित हुई। परंतु पिछले एक वर्ष के दौरान रूद्रपुर में एक भी विकास योजना धरातल पर नहीं उतरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंसूबे अच्छे दिखाई नहीं दे रहे है। आज हजारों परिवार जो नजूल भूमि पर बसे हुए हैं उन्हें कब उजाडने का सरकारी आदेश आ जाये कोई पता नहीं । तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई नजूल भूमि नीति को यदि लागू कर दिया जाता तो आज मलिन बस्ती के हजारों परिवारों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक मिल जाता। श्री बेहड़ ने कहा कि वह व्यापारियों को उजाड़ने व उनके पुर्नवास का मुद्दा विधानसभा के आगामी सत्र में जोरदार ढंग से उठायंेंगें । जब तक विधानसभा अध्यक्ष व स्पीकर उन्हें पूर्ण विश्वास नहीं दिलायेंगे वह लाबी में ही बैठे रहेंगे। भाजपा सरकार गरीबों को वोट लेना जानती है उनका हक देना देना नहीं। भाजपा की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। श्री बेहड़ ने कहा कि यदि प्रशासन ने व्यापारियों के पुर्नवास की स्थाई व्यवस्था नहीं की तो मई माह में विश्राम के बाद वह डीएम कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू कर देंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने को आगे आयें। वह हमेशा की तरह उनके साथ हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.