अतिक्रमण हटाने को लेकर भदईपुरा में बवाल

0

रुद्रपुर, 25 अगस्त। हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टीम गत सायं भदईपुरा में अतिक्रमण हटाने पहुंची लेकिन वहां लोगों ने प्रशासन की टीम का जमकर विरोध किया। नोकझोंक के बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन की टीम से धक्का-मुक्की शुरू कर दी जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठिया फटकार कर हल्का बल प्रयोग किया। लोगों के भारी विरोध और रात का समय होने के कारण प्रशासन की टीम वापस लौट गयी। जानकारी के मुताबिक भदईपुरा निवासी सेवाराम ने 2015 में हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। वर्ष 2016 अगस्त माह में इसका फैसला आया था और हाईकोर्ट ने भदईपुरा क्षेत्र में नजूल में बसे 14154 अतिक्रमण हटाने निर्देश दिये थे। भदईपुरा निवासी शंकर यादव के कब्जे में 4 बीघा नजूल की जमीन है। जमीन के चारों ओर चाहरदीवारी की गई है। इस मामले में जिलाप्रशासन को उच्च न्यायालय से नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश मिले थे। 28 मार्च 2016 को नगर निगम ने शंकर यादव व कई लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा था लेकिन किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। गत सायं डीएम के आदेश पर तहसीलदार डॉ- अमृता शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम व पुलिस टीम भदईपुरा पहुंची और जैसे ही जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया तो शंकर यादव के परिजन और आसपास के लोग एकत्र हो गये तथा विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते नोंकझोंक के बाद वहं धक्का- मुक्की शुरू हो गयी। जिसके चलते पुलिस ने लाठियां फटकारनी शुरू कर दी जिससे वहां भगदड़ मच गयी। मामला बढ़ता देख और पुलिस फोर्स बुला ली गयी लेकिन देर रात तथा विरोधहोने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका और प्रशासन की टीम वापस लौट आयी। तहसीलदार डॉ- अमृता शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जायेगा और जल्दअतिक्रमण ध्वस्त किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.