उजाड़े गए सैकड़ों व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
रूद्रपुर । एन एच विभाग द्वारा डी डी चौक से इंद्रा चौक तक उजाड़े गए सैकड़ों व्यापारियों ने आज पुर्नवास की मांग को लेकर रोडवेज के सामने से नगर निगम तक जोरदार प्रदर्शन कर एम एन ए से मुलाकात की जिन्होंने व्यापारियों को इस मामले में आपसी वार्ता के साथ समाधान कराने का भरोसा दिया। इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में व्यापारी रोडवेज के सामने एकत्रित हुए। जहां उन्होंने प्रशासन द्वारा व्यापारियों के किए जा रहे उत्पीड़न की कड़े शब्दों में निंदा की। इसके पश्चात व्यापारी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा एवं ध्वस्त हो चुकी राममनोहर लोहिया मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू ग्रोवर के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम गेट पर पहुंचे। जहां व्यापारियों ने धरना दिया। उनका स्पष्ट कहना था कि उनके पुर्नवास की यथाशीघ्र व्यवस्था की जाए ताकि उजाड़े गए व्यापारी अपना रोजगार फिर से स्थापित कर परिवार का भरण पोषण कर सकें। काफी देर तक धारा प्रदर्शन करने का पश्चात व्यापारियों का एक शिष्ट मंडल मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा से मिला। उन्होंने आग्रह किया कि नगर में उपयुक्त स्थान पर प्रभावित व्यापारियों को पुर्नवास किया जाए। इस दौरान व्यापारियों ने नगर में ऐसे कई स्थान भी बताए। एम एन ए श्री मिश्रा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आज बोर्ड की बैठक में इस विषय पर चर्चा की जानी है। चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित होने पर आगे की कार्रवाई का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से संयम रखने का आग्रह किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में संजय जुनेजा, आशू ग्रोवर, सुरेंद्र तनेजा, श्याम धींगरा, हर्ष रावल, हरीश अरोरा, शैलेंद्र ग्रोवर, राजा मदन अनिल कक्कड़, मनीष कालड़ा, दीपक मुंजाल, रामसिंह, विनोद ठुकराल, नरेंद्र चावला, सन्नी कालड़ा, आशा बत्रा, दीपिका बत्रा, सोहन लाल, बनारसी दास ठुकराल, सूरज अनेजा, अनिल बांगा, इंद्रजीत सिंह, अमरदीप सिंह, जसवीर सिंह, कुलदीप सिंह, संजीव मदान, लखवीर सिंह, प्रशांत, दीपक धींगरा, अब्दुल रहमान, बल्देव ग्रोवर, चिरोंजी लाल, प्यारे लाल मदान, केदार प्रसाद, राजीव जलहोत्रा, राधे श्याम गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।