अतिक्रमण तोड़ने आई टीम को बैरंग लौटाया

0

रामनगर। रामनगर के कोसी बैराज पर स्थित एक चाय की दुकान को तोड़ने के लिए गई प्रशासन की टीम को भाजपा नेताओं के कड़े विरोध के बाद मौके से बैरंग लौटना पड़ा।बता दें राम नगर में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है जिसको लेकर एसडी एम गौरव चटवाल एवं तहसीलदार विपिन चंद्र पंत के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम कोसी बैराज पर चाय की दुकान को तोड़ने के लिए गई थी प्रशासन की इस कार्रवाई की भनक लगते ही भारी संख्या में भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया तो वही भाजपा नेता और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से कहा कि अतिक्रमण के नाम पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। हंगामे की सूचना के बाद विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एस डीएम गौरव चटवाल से वार्ता की जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अपने इस निर्णय को वापस ले लिया और टीम मौके से बैरंग लौट गई वहीं कई लोगों ने प्रशासन की टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जी-20 के नाम पर अधिकारियों द्वारा गरीबों को उजाड़ा जा रहा है जबकि प्रभावशाली एवं रसूखदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जनता का कहना है कि प्रशासन को अतिक्रमण के नाम पर पूरी तरह पारदर्शिता रखनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.