कोर्ट के आदेश पर चिटफंड कंपनी चलाने वाले सगे भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

0

बारह साल पूर्व ढकिया गुलाबो रोड पर चलाया करते थे चिटफंड कंपनी

काशीपुर। रकम दोगुना करने के नाम पर चिटफंड कंपनी चलाने वाले सगे भाइयों ने एक महिला से लगभग 65 हजार रुपयों की रकम हड़प कर ली। पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर आरोपी भाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर ग्राम बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई निवासी वकीला पत्नी नजाकत ने बताया कि गांव के ही फुरकान व इदरीस पुत्रगंण हनीफ कुछ वर्ष पूर्व ढकिया गुलाबो रोड पर पेस्टी ग्रीन इंडिया नामक कंपनी चलाया करते थे। फुरकान ने खुद को कंपनी का ब्रांच मैनेजर बताते हुए वकीला को झांसे में लेते हुए कहा कि वह 25 हजार रुपयों की एफडी करा ले 5 वर्ष में यह रकम दोगुनी हो जाएगी। महिला ने फुरकान पर भरोसा कर वर्ष 2013 की 26 जुलाई को ससुर के नाम 25 हजार रुपयों की एफडी करा ली। इसी तरह उसके पति नजाकत अली ने भी फुरकान पर भरोसा कर कंपनी में 3176 रुपया माहवार जमा करना शुरू किया। वर्ष 2018 की 26 दिसंबर को एफडी की मियाद पूरी हो गई। उधर दूसरी ओर महिला के पति ने भी 5 माह लगातार रकम जमा किए। इस तरह दोनों मिलाकर 65850 रुपयों की नगरी कंपनी में जमा हो गई। महिला का आरोप है कि जब उसने फुरकान से जमा रकम का भुगतान मांगा तो वह टालमटोल करने लगा। वर्ष 2016 की 21नवंबर को उसके ससुर की मृत्यु हो गई। वर्ष 2021 की 14 जनवरी को महिला जब फुरकान के घर अपने एफडी और किस्तों की रकम मांगने के लिए गई तो फुरकान के भाई इदरीश ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और गाली गलौज करते हुए मुंह खोलने की आवाज में जान से मारने की धमकी दे डाली। महिला का आरोप है कि घटना के तत्काल बाद उसने मामले की लिखित शिकायत आईटीआई थाना पुलिस को करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने मामले को अनसुना कर दिया। अंत में हारकर महिला ने कोर्ट की शरण ली। न्यायालय ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले में आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ धारा 420 354 504 506 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पहले भी दर्ज हो चुका है केस
काशीपुर। धोखाधड़ी के अभियुक्त सगे भाइयों पर दर्जनों लोगों के लगभग 50 लाख की रकम के गबन का आरोप है। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। अभियुक्त फुरकान गांव में ही रहा करता है जबकि उसका दूसरा भाई इदरीश मोहल्ला जसपुर खुर्द में बांसियों वाला मंदिर के समीप फर्नीचर की दुकान चलाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.