प्रभावित व्यापारियों को पुनर्वास और उचित मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाये

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। एनएचआई द्वारा गत दिवस एक ही दिन में दो सौ से अधिक दुकानों को ध्वस्त करने के खिलाफ व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में दर्जनों प्रभावित व्यापारी शनिवार को क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा से मिलने उनके कार्यालय पर पहुंचे जहां विधायक के नही मिलने पर व्यापारियों ने कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि गत दिवस उजाड़े गये सभी व्यापारियों को उचित स्थानों पर पुनर्वास किया जाये साथ ही सभी को उचित मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाये ताकि प्रभावित व्यापारी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा रात्रि में करीब 11 बजे रोडवेज के आसपास धारा 144 लगा दी गई और व्यापारियों को दुकानों से उनका सामान निकालने का मौका भी नहीं दिया गया। जिस कारण व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारियों को समय रहते पुनर्वास एवं मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया तो व्यापारी विधायक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि समस्त प्रभावित व्यापारी कल 19 मार्च को प्रातः दस बजे नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर से मुलाकात करेंगे। यदि निगम प्रशासन द्वारा व्यापारियों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह जबरन निगम कार्यालय में प्रवेश करेंगे। जुनेजा ने कहा कि वह प्रशासन के समक्ष नहीं झुकेंगे और व्यापारियों के हित में अपना संघर्ष जारी रखेंगे। व्यापारी नेता राजेश बंसल ने विधायक शिव अरोरा से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि विधायक शिव अरोरा ने उन्हें व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है। वहीं विधायक शिव अरोरा द्वारा जिलाधिकारी एवं मेयर रामपाल सिंह को पत्र प्रेषित कर उनसे एनएच द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत राम मनोहर लोहिया मार्केट व समोसा माकेट के हटाये गये व्यापारियों का शीघ्र पुनर्वास करने की मांग की है। इस दौरान राजेश बंसल, हरीश अरोरा, आशू ग्रोवर, हर्ष रावल, शैलेंद्र ग्रोवर, श्याम धींगरा, राजा मदान, अनिल कक्कड़, नरेंद्र चावला, विनोद ठुकराल, आशीष मुंजाल, सननी कालड़ा, मनीष कालड़ा, दीपक मुंजाल, राम सिंह, सुभाष मुंजाल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.