रुद्रपुर में इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद भी भाजपाई मौन क्यों हैं और सब कहां छुप गए हैं?

0

विधायक बेहड़ ने फेसबुक लाईव आकर रऽी अपने दिल की पीड़ा
रुद्रपुर। सैकड़ों दुकानें तोड़े जाने से आहत किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने फेसबुक पेज के जरिए लाइव आकर अपने दिल की पीड़ा को साझा किया। उन्होंने कहा आज जिस प्रकार से रुद्रपुर में कार्यवाही की जा रही है यह बहुत ही निंदनीय है। वह इस कार्रवाई से बहुत ही दुऽी है, उन्होंने रुद्रपुर के तराई के समस्त भाजपाइयों को आड़े हाथ लेते हुए उनसे सवाल किया रुद्रपुर में इतनी बड़ी कार्रवाई और लोगों के साथ इतना उत्पीड़न होने के बावजूद भी भाजपाई मौन क्यों हैं और सब कहां छुप गए हैं जो वोट लेने तो आते हैं लेकिन उनकी मुसीबत में उनके साथ नहीं ऽड़े होते। उन्होंने सभी भाजपाई नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए ऽड़े किए। कहा कि आज बहुत ही दुऽी हैं और उन्हें लगता है कि उनके शहर रुद्रपुर को किसी की नजर लग गई है जिस प्रकार से प्रशासन यहां पर अपनी मनमानी पर उतर आया है कोई उनसे सवाल जवाब करने वाला नहीं है। वह दिन भी दूर नहीं जब बस्तियों पर भी बुलडोजर चला दिया जाएगा। रुद्रपुर की जनता को उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि अभी भी वत्तफ़ है और आप जाग जाओ नहीं तो कल आपका भी नंबर आ सकता है। आपके घर और मकान पर भी बुलडोजर चलाया जा सकता है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से तराई विरोधी रही है और रुद्रपुर में आज की तोड़फोड़ की प्रक्रिया भी इसी का एक उदाहरण है। वरना जी-20 सम्मेलन जिसकी आड़ में तोड़फोड़ की जा रही है उसका रास्ता हल्द्वानी जंगलों के मार्ग होते हुए भी चुना जा सकता था।

पूर्व विधायक समेत कई लोग हिरासत में
रूद्रपुर। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने से पूर्व किसी भी संभावित विरोध को रोकने तथा नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आज प्रातः ही कई व्यापारी तथा विरोधी दलों के नेताओं को उनके घरों से हिरासत में लेकर पंतनगर थाने में नजरबंद कर दिया है। पुलिस ने जिन व्यापारियों और नेताओं को नजर बंद किया गया उनमें पूर्वविधायक राजकुमार ठुकराल,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री हरीश अरोरा,समाज सेवी संजय ठुकराल, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के पुत्र गैारव बेहड़ आदि शामिल थे।

ठुकराल ने विधायक पर साधा निशाना
रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि एक साथ रूद्रपुर की सैकड़ों दुकानों को उजाड़ने से पूर्व क्षेत्रीय विधायक को यह मामला विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में उठाना चाहिए था जो उन्होंने नहीं किया। उन्होंने कहा कि एक साथ सैकड़ों दुकानों के उजाड़े जाने से इससे जुडे हजारों लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट आ जाने से वह बहुत दुःखी हैं। यदि क्षेत्रीय विधायक इस मामले में वास्तविक रूप से गंभीर होते तो समस्या का कोई हल निकल सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका खामियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड रहा है। श्री ठुकराल ने कहा कि वह प्रभावित व्यापारियों व उनके परिवारों के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.