दुकान में आग लगने से लाखों की क्षति,बड़ा हादसा टला
हल्द्वानी । मंगल पड़ाव स्थित सिंधी चौराहे पर सिंधी स्वीट्स के पास पान की दुकान में मध्य रात्रि अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे चौराहे पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर दुकान स्वामी व दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इससे आग आसपड़ोस की दुकानो में नहीं पहुंच सकी और बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार सिंधी चौराहे पर वरूण तेजवानी की पान भंडार की दुकान है। मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे वरूण तेजवानी दुकान बंद करके गए थे। वह घर पहुंचे ही थे कि 15 मिनट बाद पान भंडार के बाहर खड़े रिक्शा चालकों ने फोन कर बताया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग को फोन कर वह अन्य परिजनों के साथ दुकान की ओर दौड़ पड़े। इधर, सूचना मिलने पर दमकल विभाग के अधिकारी भी दो गाड़ियों को लेकर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पा लिया। दुकान स्वामी वरूण ने बताया कि आग से उकान में रखा Úिज, काउंटर समेत अन्य सामान जल गया। उन्होंने आग लगने से करीब 13 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। एफएसओ गोविंद आर्य ने भीषण आग पर काबू होने के बाद बताया कि दुकान के ऊपर स्थित होटल की खिड़कियों के शीशे आग की वजह से टूट गए और बोर्ड भी जल गया। उन्होंने बताया कि आग की वजह से होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। पान भंडार की दीवार सिंधी स्वीट्स से सटी हुई है। स्वीट्स की दुकान भी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। सिंधी चौराहे के कार्नर में बने पान शॉप से सटी हुई सिंधी स्वीट हाउस के साथ ही अन्य दुकानें भी है। दुकान में भीषण तरीके से लगी आग से प्रथम तल में बने होटल को भी आग से नुकसान हुआ है। साथ ही में स्थित होटल सिल्वर पैलेस में आगे का एलिवेशन और खिड़कियों के पर्दे पूरी तरह जल गये। घटना के वक्त होटल में यात्री भी रुके थे आग लगते ही धुआं फैलने के चलते होटल में मौजूद लोगों में अफरा- तफरी मच गई। होटल में ठहरे बरेली से आये जीतेंद्र ने बताया जैसे ही आग लगने का पता चला होटल में मौजूद लोग काफी घबरा गए लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और होटल के लोगों ने उनको सुरक्षित नीचे निकाला। उन्होंने बताया कि वह अग्निशमन कर्मचारियों का भी धन्यवाद करेंगे कि आज उनकी ततपरता के चलते भीषण आग पर काबू पाया जा सका जिसकी वजह से ही होटल में मौजूद लोगों की जान बच पाई। अग्निशमन विभाग की तत्परता की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।