दर्जनों खोखे फड़ों पर गरजी जेसीबी
रूद्रपुर । अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम ने लाव लस्कर के साथ एनएच पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान इंदिरा चौक से डीडी चौक तक दर्जनों खोखे फड़ों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। बता दें जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रशासन सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के अभियान में जुटा है। इसी के तहत शुक्रवार को एक बार फिर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला। एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन की टीम भारी लाव लस्कर के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। इससे व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। अभियान के तहत प्रशासन ने इंदिरा चौक से डीडी चौक तक नैनीताल रोड पर सड़क किनारे दर्जनों खोखे,फड़ों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में अफरा तफरी मची रही। व्यापारी अपना सामान खुद समेटते हुए नजर आये। इस दौरान प्रशासन ने कई व्यापारियों का सामान भी जब्त कर लिया। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि अगर दुबारा सड़क पर सामान लगाया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने कहा कि एनएच पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं बताया जा रहा है कि खोखे फड़ हटाने के बाद प्रशासन अब अगली कार्रवाई पक्की दुकानों पर करेगा इसके लिए प्रशासन ने नपाई भी कर ली है। पक्की दुकानों को हटाने के लिए व्यापारियों को 13 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके बाद प्रशासन दुकानों को भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त करेगा। शुक्रवार को अभियान के दौरान एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसडीएम प्रत्यूष सिंह,सीओ सिटी अनुषा बडोला,एसएसआइ कमाल हसन, एसआई जय प्रकाश चन्द्र, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, अमित जोशी, महेंद्र कुमार,हेम चन्द्र फुलारा और पीएसी के जवान शामिल रहे।