सितारगंज की गौशाला बहुत सुन्दर स्वच्छित व व्यवस्थित : कोश्यारी

0

सितारगंज। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने कुमाऊँ दौरे पर भ्रमण के दौरान नगर के श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गौभक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई है तब से भारत की कीर्ति विश्वस्तरीय बढ़ी है और प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो संकल्प लिया उसमें हम हर पल कामयाबी की और बढ़ रहे हैं।उसी लगन के साथ गौपालन में भी वृद्धि हुई है, गाय को पालने से उसकी सेवा से पुण्य के साथ साथ दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि हुई है, उत्तराखंड में जगह जगह गौशालायें बनी हुई हैं सितारगंज की गौशाला बहुत सुन्दर स्वच्छित व व्यवस्थित है इसके लिए गौशाला संचालनकर्ता बधाई के पात्र हैं। गौशाला के अध्यक्ष शीतल सिंघल व महामंत्री महेश मित्तल ने बताया कि भगत दा ने गौशाला परिसर का भ्रमण कर गौमाता की महाआरती की व गायों को हरा चारा भी खिलाया। इस मौके पर शिवकुमार मित्तल,रोशन लाल अग्रवाल ,रतन लाल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष आदेश चौहान, सुरेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, भाजपा नेता पलविन्दर सिंह, अजीत सिंह जोशन, उमाशंकर दूबे, नरेश कंसल, राकेश त्यागी,आदेश ठाकुर, सतीश उपाध्याय, उमेश अग्रवाल, के बी अग्रवाल, अनिरुद्ध राय,आनन्द बल्लभ भट्टð, अरविन्द चोरसिया, सोनू गुप्ता, दयानन्द तिवारी, राजेश जिन्दल, राजू नगदली, सुमन राय, बीना साहू, मीना अरोरा,ललिता पंवार, जया जोशी आदि उपस्थित रहे। सचालन महामंत्री महेश मित्तल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.