सोसायटी अध्यक्ष और संचालकों को दिलाई शपथ

0

रुद्रपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने आज दानपुर स्थित पश्चिमी किसान सेवा सहकारी समिति कार्यालय में नवनिर्वाचित सोसाइटी अध्यक्ष   राजेश्वर सिंह व संचालक बोर्ड को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व   उपस्थित  ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़, विशिष्ट अतिथियों संदीप चीमा, सुशील गाबा, दिनेश पंत, विनीत सिंह, अजय वर्मा का माल्यार्पण कर  स्वागत किया। श्री बेहड़ ने कहा कि सोसाइटियों में किसान का पैसा जमा होता है। यह पैसा अमानत के रूप में जमा होता है। अनेकों सोसाइटियों में गबन का मामला सामने आने पर किसानों को यह भुगतना पड़ता है जिस पर रोक लगनी चाहिए। गबन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का असली जगह जेल होनी चाहिए, ताकि इस पर रोक लगे। सोसाइटी अध्यक्ष व संचालकों को इस पर पैनी निगाह रऽनी चाहिए। रोजाना कैश जमा हो रहा है या नहीं, देऽना होगा। किसानों के जमा पैसे का सदुपयोग किसान हित में होना चाहिए। संचालक बोर्ड को किसान हित की नई नई योजनाएँ बनानी होगी। सहकारिता एक बहुत बड़ा आंदोलन है। सहकारिता के माध्यम से दुग्ध उदपादन, पशुपालन जैसे रोजगार के नए अवसर भी ढूंढे जा सकते हैं। नवनिर्वाचित बोर्ड को ऐसी योजनाएं बना कर सोसाइटी को घाटे से उबारना चाहिए जिसमें सोसाइटी सहयोग करेगी। इस दौरान संदीप चीमा, दिनेश पंत, विनीत सिंह, सुशील गाबा, स्वंतंत्र राय, हरवंश सिंह, शिवबचन वर्मा, अजय वर्मा, फतेह बहादुर, ज्ञान प्रकाश दुबे, जोगेंद्र सिंह, छोटू कोली, प्रशांत चौधरी, क्रोधर,गजराज यादव,राजूसिंह, राम सिंह, सुधीर चौधरी, सुमित रावत आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.