श्री तुलसी महायज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी,संत महापुरूषों का माल्यार्पण कर स्वागत किया
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। संत महा पुरूषों द्वारा कियेजाने वाले सत्संग के माध्यम से ही हिंदू संस्कृति आगे बढ़ रही है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ग्राम मलसा गिरधर स्थित श्री तुलसी धाम में आयोजित 69वें श्री तुलसी महायज्ञ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि आज उन्हें श्री तुलसी धाम में आकर संत महापुरूषों के चरणों में बैठकर उनका आशीर्वाद मिल रहा है। जय श्री राम के जयघोष के साथ शुरू किये अपने संबोधन में श्री धामी ने उपस्थित समस्त संत महापुरूषों व मातृशक्ति को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि धन दौलत अर्थहीन है जीवन की सार्थकता केवल संत समागम में आने से ही होती है। सत्संग का श्रवण करके सभी को अपना जीवन पुण्य बनाना चाहिये। साथ ही गुरू एवं संतों के दर्शन व उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सदैव उन पर विश्वास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि संतों व गुरू से मिले संस्कारों की बदौलत ही आज वह देवभूमि उत्तराखंड को सशक्त बनाने में जुटे हुए हैं। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि की चारधाम यात्रा को निरंतर सुधारा जा रहा है। यहां मार्गों का चैड़ीकरण करने के साथ रोपवे व हेली सेवा भी चलायी जा रही है। इसका सर्वाधिक लाभ बुजुर्ग श्रद्धालुओं को होगा जिन्हें गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ धाम सहित अन्य तीर्थ स्थलों तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। श्री धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं देवभूमि के तीर्थस्थलों के विकास के लिये गंभीर है और उन्ही के निर्देशों और मार्गदर्शन में विकास के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिल्ली में राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड का नाम कर्तव्य पथ रखा गया है और पिछले 23 वर्ष के इतिहास में देवभूमि का यह सौभाग्य है कि उत्तराखंड की झांकी को प्रथम पुरूस्कार प्राप्त हुआ है। श्री धामी ने कहा कि भाजपा सरकार धर्मांतरण के खिलाफ भी सख्त रूख अपना रही है। भोली भाली जनता को अपनी बातों में बहलाकर उनका धर्म परिवर्तन करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। ऐसे लोगों को राज्य में नहीं रहने दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त सरकार ने समान नागरिकता कानून भी बनाया जा रहा है जिसमें राज्य में रहने वाले हर व्यक्ति के लिये एक समान कानून होगा।
इतना ही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में सुधार लाने के लिये कठोर नकल विरोधी कानून पास कराया गया है। जिसमें नकल करने और कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्री धामी ने कहा कि नकल कराने में प्रत्यंक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल षडयंत्रकारी भी सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे। उन्होंने सभी अभीभावकों को अपने बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कराने का आह्वान किया साथ ही भरोसा दिलाया कि प्रतिभावान शिक्षित युवाओं को नौकरी देने का कार्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की बसों में परीक्षार्थियों को सरकार निशुल्क यात्रा की सुविधा दे रही है। सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिये भाजपा सरकार हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर रही है। श्री धामी ने तुलसी धाम मार्ग का निर्माण करवा कर इसकी नाम तुलसीधाम मार्ग रखने की घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा आदि मौजूद रहे। इस दौरान गुरू राजेंद्र शर्मा जी महाराज ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व सीएम ने तुलसी धाम में पधारे संत महापुरूषों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं श्री तुलासी धाम सेवा समिति के सदस्यों ने अतिथियो का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर रुचि अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, सुरेन्द्र खुराना, सुभाष खुराना, वेद प्रकाश खुराना, हरीश बांगा, विपिन बांगा, सुरेश नरूला, सुरेन्द्र तनेजा, गुरुदास बांगा, सूरज गम्भीर, सुरेन्द्र चावला, अशोक बांगा, भीमसेन बांगा, बलभद्र नरुला, अंकित बांगा, प्रदीप कामरा,शैली बांगा, सोनू खुराना, विनोद नरुला, सन्नी शर्मा, बैजनाथ छावड़ा, झण्डाराम बांगा, राजकुमार बांगा, सतवन्त कामरा, रवि चावला, सजीव बेहड़ अनिल बांगा, आशीष बांगा, राजू गाँधी, पंकज बांगा, सजल अनेजा व तुलसीधाम सेवा समिति व श्री तुलसी धाम महिला मण्डल के सभी सदस्य मौजूद थे।