धूमधाम से मनाया जा रहा तुलसी महायज्ञ

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। श्री तुलसीधाम मल्सा गिरधरपुर मे 69वाँ श्री तुलसी महायज्ञ बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। मल्सा गिरधरपुर स्थित श्री तुलसी धाम में आयोजित 69 वें श्री तुलसी धाम महायज्ञ समारोह के तहत श्री तुलसीधाम सेवा समिति के सदस्यो द्वारा धार्मिक कथा मंचन श्री कृष्ण अवतार दर्शाया गया। जिसका उद्घाघाटन प्रतिष्ठित उद्योगपति प्रमोद मित्तल व पियूष मित्तल ने सयुंक्त रूप से धार्मिक अनुष्ठानों के बीच दीप प्रज्वलन तथा फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री मित्तल ने समिति द्वारा किए जा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समिति समाज सेवा के कार्योँ में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाती है। श्री तुलसी धाम सेवा का नाम दूर तक प्रसिद्ध हो चुका है। तत्पश्चात श्री गुरु महाराज जी ने आर्शीवाद देते हुए कहा कि समिति का गठन सिर्फ समाज सेवा के लिए हुआ है। समिति का उद्देश्य सिर्फ समाज के हित मे कार्य करना है। समिति वर्ष मे एक बार नेत्र शिविर तथा रक्तदान शिविर लगाती है। इस मौके पर धार्मिक कथा मंचन भरत मिलाप दर्शाया गया। जिसे देख उपस्थित सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। मंचन का उदघाटन उद्योगपति बलराम अग्रवाल व अशोक अग्रवाल द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रजवलित कर व फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों की सेवा देखकर सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री तुलसीधाम सेवा समिति जिस तरह से समाज सेवा के कार्य करती है वह अपने आप में एक मिसाल है। तत्पश्चात श्रीगुरुमहाराज जी ने आर्शीवाद स्वरूप कहा कि भगवान ने हमे यह मानव जीवन दिया है जिसके लिए हमे भगवान का धन्यवाद करना चाहिए और भगवान का धन्यवाद कर इस मानव जीवन का ऋण उत्तराना उतारना चाहिए। हमे गरीबो की सेवा करनी चाहिए। श्री तुलासी धाम सेवा समिति के सदस्यों ने बाहर से आये अतिथियो का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर रुचि अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, सुरेन्द्र खुराना, सुभाष खुराना, वेद प्रकाश खुराना, हरीश बांगा, विपिन बांगा, सुरेश नरूला, सुरेन्द्र तनेजा, गुरुदास बांगा, सूरज गम्भीर, सुरेन्द्र चावला, अशोक बांगा, भीमसेन बांगा, बलभद्र नरुला, अंकित बांगा, प्रदीप कामरा,शैली बांगा, सोनू खुराना, विनोद नरुला, सन्नी शर्मा, बैजनाथ छावड़ा, झण्डाराम बांगा, राजकुमार बांगा, सतवन्त कामरा, रवि चावला, सजीव बेहड़ अनिल बांगा, आशीष बांगा, राजू गाँधी, पंकज बांगा, सजल अनेजा व तुलसीधाम सेवा समिति व श्री तुलसी धाम महिला मण्डल के सभी सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.