विद्युतीकरण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण

0

हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार ऽेड़ा स्थित गंगानगर के ग्रामीणों ने विद्युतीकरण की मांग को लेकर बुद्ध पार्क से लेकर मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली। जहां रैली में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने गांव में विद्युतीकरण नहीं होने से सरकार को अपना आक्रोश व्यत्तफ़ किया। तो वहीं उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्य मंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में 30 – 40 सालों से विद्युतीकरण नहीं हो पाया है, जबकि गांव में ग्रामीणों को वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड व जल संस्थान से कनेक्शन मिले हुए हैं  । उनका कहना है कि उनके पास वोटर आईडी कार्ड है जिससे भारतीय संविधान के अनुसार भारत के नागरिक को  हर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त करने का अधिकार है। वही गांव के स्कूली बच्चों को  गांव में लाइट नहीं होने से उन्हें पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.