धौलछीना पुलिस बनी बुढ़ापे की लाठी: जन्म से अंधे हैं वृद्ध लोक कलाकार दंपत्ति 

0

धौलछीना पुलिस बनी नेत्रहीन वृद्ध लोक गायक बीमार दंपत्ति की बुढ़ापे की लाठी, कराया ईलाज
अल्मोड़ा (उद संवाददाता)। धौलछीना पुलिस ने मित्रता सेवा और सुरक्षा की नायाब मिसाल पेश की है। बीमार तथा बुजुर्ग दिव्यांग लोक कलाकारों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। साथ ही इलाज के बाद घर तक भी पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस ने प्रतिदिन दिव्यांग बुजुर्गों को तीन टाइम दवाई देने का भी बीड़ा उठाया है। पुलिस के इस कदम की क्षेत्र वासियों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। धौलछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि धौलछीना निवासी दिव्यांग लोक कलाकार संतराम तथा आनंदी देवी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। ज्ञात हो कि मूल रूप से पीपली नौगांव निवासी दोनों ही वृद्ध लोक कलाकार जन्म से अंधे हैं। तथा धौलछीना में अकेले ही रहते हैं। इनका ध्यान रखने के लिए कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है। और ना ही इनकी कोई संतान है। उन्होंने बताया लगभग 1 साल पूर्व घर के पास ही पानी भरने जा रही आनंदी देवी का असंतुलित होकर गिरने से हाथ टूट गया था। तब से वह लगातार बीमार ही चल रही है। जिसकी सूचना क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री रावत ने उनको दी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि यह जानकारी मिलने पर वह पुलिसकर्मियों सहित दिव्यांग लोक कलाकारों के घर पहुंचे और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने दोनों दिव्यांग बुजुर्गों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज करवाया। तथा इलाज के बाद दोनों को अपनी गाड़ी से घर तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि थाना पुलिस ने बीमार दिव्यांग दंपत्ति को हर रोज तीन टाइम दवाई खिलाने का जिम्मा भी लिया है। दिव्यांग लोक कलाकार संतराम ने बताया कि थानाध्यक्ष ने उन्हें खाने-पीने का राशन भी दिया है तथा नहला धुलाकर घर की साफ-सफाई भी करवाई। उसने बताया थानाध्यक्ष द्वारा बाजार से नए कपड़े खरीद कर दिलाए गए और कुछ कपड़े सिलाने हेतु दिए। अल्मोड़ा पुलिस की सहायता पाकर उसने मन से आशीर्वाद स्वरुप पहाड़ी भाषा में पुलिस के लिए गाना गया। उन्होंने कहा कि भगवान इन पुलिस वालों का भला करेगा। थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि इंसानियत के नाते उन्होंने बुजुर्ग दिव्यांगों की मदद की। यह उनकी ड्यूटी है और इसी फर्ज को अदा किया है तथा आगे भी वह गरीब महिलाओं और असहाय बुजुर्गों की सेवा करते रहेंगे। क्षेत्रवासियों ने पुलिस के इस कृत्य की काफी सराहना की और कहा कि अगर इसी तरह से सभी पुलिसकर्मी हो जाएं तो आम जनमानस की समस्या अपने आप ही समाप्त हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.