काम कराने बाद टेंडर निकालने पर कार्रवाई,हड़कम्प

0

नानकमत्ता /सितारगंज। नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा निर्माण कार्य के लिए निकाले गए दो करोड़ से अधिक के टेंडर एसडीएम ने शिकायत के बाद निरस्त कर दिए हैं। आरोप है कि जिन कामों के टेंडर निकाले गए हैं उनमें से अधिकतर काम हो चुके थे। एसडीएम के टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई से नगर पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नानकमत्ता क्षेत्र के जोगिंदर कुमार द्वारा एसडीएम तुषार सैनी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि नगर पंचायत नानकमत्ता में शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए बिना टेंडर कराए कई काम करा दिए। आरोप है कि नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा करीब 30 निर्माण कार्यों के टेंडर निकाले गए हैं, जिनमें से अधिकतर काम पूर्व में बिना टेंडर डाले ही हो चुके हैं। काम कराने के बाद टेंडर निकालकर अनियमितताएं बरती जा रही है। नगर पंचायत द्वारा बिना टेंडर के काम कराने और काम कराने के बाद टेंडर निकालने की शिकायत पर एसडीएम तुषार सैनी ने गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत द्वारा निकाले गए टेंडर को निरस्त करने के आदेश दिए। एसडीएम के आदेश के बाद नगर पंचायत द्वारा निकाले गए टेंडर निरस्त कर दिए हैं। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में बिना टेंडर के जो काम हुए हैं उनमे घटिया सामग्री लगाने की जाँच की मांग करते हुए टेंडर को निरस्त करने की मांग की थी।

बिना टेंडर के काम कराने पर उठ रहे सवाल
नानकमत्ता।नगर पंचायत द्वारा काम करा कर बाद में टेंडर डालने से कई सवाल उठ रहे हैं, हालांकि अभी जांच का विषय है, लेकिन आरोपों की बात करें तो काम कराकर टेंडर निकालने से पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठना लाजमी है, इसमें कई अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ सकती है, टेंडर निकालने से पूर्व संबंधित अधिकारियों व स्टीमेट बनाने वाले अधिकारियों ने मौके पर जाकर निर्माण स्थल का सर्वे नहीं किया, जिससे इनकी मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उधर जानकारी लेने पर अधिशासी अधिकारी विमला जोशी और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम से टुरना ने बताया कि निर्माण कार्य के प्रस्ताव शासन को भेजे गए, पैसा स्वीकृत होने के बाद नए टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने पूर्व में काम होने के बाद टेंडर होने की बात से इनकार कर दिया। इधर नगर पंचायत के जेई राहुल ने बताया कि आवश्यकतानुसार कुछ काम हुए हैं, 6 माह पूर्व ही स्टीमेट तैयार हो गया था, फिलहाल बजट की व्यवस्था नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.