व्यामशाला की आड़ में बनी अवैध दुकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
हल्द्वानी । उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में विकास प्राधिकरण ने मटरगली में व्यामशाला की आड़ में बनी अवैध दुकानों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए एक हाॅल को सीज कर दिया। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया वर्ष 2018 से यह मामला मंगतराम गुप्ता बनाम सरकार चल रहा था। जिसमें प्राधिकरण से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के के आदेश जारी हुए थे। पहले भी इस प्रकरण में कई शिकायतें दर्ज की थी आज उसी क्रम में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की गई है जिसमे बिना अनुमति के आरोपी रोहित गौड़ द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाई गई 8 दुकानें को ध्वस्त किया गया और व्यामशाला की जमीन पर अवैध रूप से जमीन पर बने एक बड़े हाॅल को सील करने की कार्रवाई की गई।