निर्यात किये गये चावल का नहीं किया पूरा भुगतान,मुकदमा दर्ज

0

रूद्रपुर । रूस की कंपनी को निर्यात किये गये चावल का डेढ़ करोड़ का भुगतान नहीं किया गया। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किच्छा रोड स्थित केएलए इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर अशोक अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कंपनी वर्तमान में 40 देशों को चावल का निर्यात करती है । कम्पनी ने सुजीन राणा निवासी ए-27 विल्डर्स एण्ड डेवलपर्स, ग्रीन एस्टेट, रूड़की रोड मेरठ के कहने पर 1.85 करोड़ मूल्य का चावल निर्यात किया था, उसमें से 1.51 करोड़ आज भी लेना शेष है । निर्यात के कागजात रूस की कम्पनी जेएससी नेवस्की कुपोला ;सेंट पीटर्सबर्ग, रूसद्ध के बैंक को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रेषित किये गए थे । भुगतान की शर्तों के हिसाब से निर्यातित चावल का भुगतान करने के पश्चात ही बैंक से कागजात प्राप्त करने थे । किन्तु सुजीन राणा द्वारा बैंक से साँठ गाँठ कर 1.51 करोड़ हड़प लिये । अशोक अग्रवाल ने तहरीर में कहा है कि यह न केवल उनकी कम्पनी को आर्थिक क्षति है बल्कि राष्ट्र की भी बहुमूल्य विदेशी मुद्रा का नुकसान है । उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार ईमेल फोन द्वारा सम्पर्क किये जाने पर उक्त व्यक्ति ने धमकी देकर कहा कि उनके हाथ बहुत लम्बे हैं अभी तो केवल आर्थिक क्षति पहुँचाई है यदि ज्यादा तकाजा किया तो जान की भी हानि हो सकती है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.