कांवरियों के आगे मांस फेंकने से बवाल, पुलिस हुई अलर्ट
जसपुर/रुद्रपुर। जसपुर में हरिद्वार से कांवर ला रहे कांवरियों के आगे मांस फेंकने से बवाल मच गया। जिसके बाद से कांवरियों ने हंगामा काटते हुए सड़क को जाम कर दिया । मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस भी अलर्ट हो गई । मौके पर पहुंचकर काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा व कोतवाल ने स्थिति का जायजा लिया और कांवरियों को मनाने में जुट गए। हंगामे के बाद जिलेभर की पुलिस अलर्ट हो गयी है और चेकिंग में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से कुछ शिव भक्त कांवर लेकर आ रहे थे, आरोप है कि इन दौरान जसपुर के पास किसी ने कांवरियों के आगे मांस फैंक दिया। इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि मांस किसी ने फैंका था या उसे कोई जानवर वहां लेकर आया था। लेकिन गुस्साए कांवरियों ने हंगामा करते हुए सड़क को जाम कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस भी एक्टिव हो गई। तुरंत एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह व सीओ वंदना वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और गुस्साए कांवरियों को मनाने में जुट गये। कांवरियों का कहना था कि किसी ने जानबूझकर यह शरारत की है और माहौल खराब करने की कोशिश की है। कांवरियों ने आरोप लगाया कि पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो पुलिस उल्टा उनसे ही शराब पीकर कांवर ले जाने की बात कर रही है। कांवरियों की मांग है कि आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और जिस पुलिसकर्मी ने उन्हे शराबी बोला है, वह माफी मांगे। चेतावनी दी कि वरना प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जहां की घटना बताई जा रही है, वहां पर सीसीटीवी लगे हैं हालांकि अभी फुटेज में मांस फेंकने वाली बात सामने नहीं आई है। घटना के बाद जिले भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। कांवरियों के रूट पर जगह जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। रुद्रपुर में भी चैकिंग शुरू हो गई है एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में गाबा चैक समेत अन्य जगह चेकिंग की जा रही है । चेकिंग के दौरान सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट,एसएसआई कमाल हसन, एसआई महेश कांडपाल, एसआई सीपीयू गोधन सिंह आदि पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। उधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। वहीं एसएसपी डाॅ मंजुनाथ टिसी ने बताया कि अफवाहें फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहें फैलाने वालों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी संदिग्ध दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दे।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः एसएसपी
रूद्रपुर। जसपुर में कांवरियों पर मांस फैंकने के मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि जांच में आरोप झूठने निकले हैं। सीसी टीवी फुटेज में मांस फैंकने की पुष्टि नहीं हुयी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि इस मामले में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कांवरियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है। बता दें जसपुर में नादेही चैराहे पर कांवड़ियों ने यह कहते हुए जाम लगा दिया था कि उन पर मुर्गे के मांस के टुकड़े फेंके गए हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चैकस हो गया। आसपास के सीसीटीवी देखे गए पर मांस फेंके जाने की कहीं भी पुष्टि नहीं हुई। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, ऐसे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के पीआरओ भारत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मांस के टुकड़े फेंके जाने की घटना की कोई फुटेज नहीं मिली है।