नैनीताल हाईवे के चैड़ीकरण की कवायद शुरू: अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हीकरण से हड़कम्प

0

रूद्रपुर । शहर के बीच से होकर गुजर रहे नैनीताल हाईवे के चैड़ीकरण की कवायद एक बार फिर शुरू हो गयी है। चैड़ीकरण के लिए आज जिलाधिकारी ने एनएचएआई और लोनिवि के अधिकारियों के साथ अटरिया मोड़ से लेकर डिग्री कालेज तक सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क चैड़ीकरण के लिए नाप जोख भी की गयी। अतिक्रमण के चिन्हीकरण को लेकर व्यापारियों में एक बार फिर हड़कम्प मच गया है। बता दें रूद्रपुर में हाईवे पर पूर्व में फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित था। व्यापारियों के विरोध के बाद हाईवे का प्रस्ताव खारिज हो गया। अब हाईवे का चैड़ीकरण किया जाना है। जिसके लिए एनएचएआई ने कवायद शुरू कर दी है। इसी को लेकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने मंगलवार को एनएचएआई की परियोजना अधिकारी मीनू कुमारी, एसडीएम प्रत्युश सिंह सहित लोनिवि के अधिकारियों के साथ अटरिया मोड़ से लेकर डिग्री कालेज तक सड़क का मुआयना किया। इस दौरान सड़क के चैड़ीकरण के लिए दोनों ओर नपाई भी की गयी। रोडवेज के पास राममनोहर लोहिया मार्केट और सुपर मार्केट के पास अधिकारियों ने सड़क के बीच से दोनों ओर 20 मीटर की नपाई की है। जिससे वहां के व्यापारियों हड़कम्प मच गया। सड़क के बीच से दोनों ओर बीस मीटर चैड़ीकरण किया जाता है तो दोनों ओर की कईं दुकानें चैड़ीकरण की जद में आनी है। राम मनोहर लोहिया मार्केट का तो अस्तित्व ही समाप्त हो सकता है। फिलहाल चैड़ीकरण के लिए हुई नपाई से अब व्यापारियों को दुकानें उजड़ने का भय सता रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि पूर्व में नैनीताल हाईवे पर फ्लाईओवर प्रस्तावित था अब फ्लाईओवर नहीं बन रहा है। अब हाईवे का चैड़ीकरण होना है। सर्विस लेन,ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ के लिए सड़क का चैड़ीकरण किया जाना है। इसीके लिए आज मुआयना किया गया है। मार्च में चैड़ीकरण के एनएचआई का टेंडर होगा। उसके बाद नया प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। डीएम ने कहा कि चैड़ीकरण की जद में जो भी निर्माण आयेंगे उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.