प्रदेश भर में जगह जगह प्रदर्शन, देहरादून में जिलाधिकारी कार्यालय में बोला युवाओं ने धावा
देहरादून। बेरोजगारों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ के उत्तराखंड बंद के आहवान पर आज प्रदेश भर में जगह जगह युवाओं ने प्रदर्शन किया। बेरोजगारों के विरोध प्रदर्शन को कई संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। शुक्रवार को देहरादून के घंटाघर क्षेत्र में दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखे गए। यहां जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में हल्ला बोल दिया। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी वार्ता के लिए पहुंची। काफी देर तक युवाओं को समझाने की कोशिश करती रहीं डीएम सोनिका को सफलता नहीं मिली। बेरोजगार युवाओं ने यहीं कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उधर बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 ;निषेधाज्ञाद्ध लगाई गयी है। जो शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हालाकि उत्तराखंड बंद का असर कुछ ही जगहों पर देखना को मिला है। उत्तर काशी में पुलिस ने कलक्ट्रेट का मुख्य गेट बंद किया। बेरोजगार युवाओं ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करवा दिये। बेरोजगार युवाओं पर पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई यूकेडी कांग्रेश समेत कई संगठनों की ओर से कोटद्वार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तहसील से खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री का पुतला लेकर फूंकने पहुंचे थे। नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। विकासनगर मंडी चैक पर छात्र नेताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। वहीं गुस्साए यमुनाघाटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री हाइवे पर प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं चमोली में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया। हल्द्वानी के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड पुलिस व उत्तराखंड सरकार की संयुक्त शव यात्रा निकाली गई। इससे पहले बुध पार्क में गीता पाठ किया गया। युवाओं ने बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया और आगे की रणनीति तैयार की। सभा में युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला और भर्तियों में घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। युवाओं ने हा कि तत्काल सख्त नकलरोधी कानून लागू किया जाए, नकल करके नौकरी पाने वालों की सूची सार्वजनिक की जाए और भर्ती घोटालों की जांच पूरी होने और नकलरोधी कानून लागू होने के बाद ही भर्ती परीक्षाएं कराई जाए। उधर रूद्रपुर में विरोध प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया।