कार और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत,चार घायल
काशीपुर। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिजनों में शोक व्याप्त है। ज्ञातव्य है कि भोगपुर, बढ़ापुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 35 वर्षीय नीलम रानी पत्नी बंसीलाल के चाचा की बीते दिनों मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर वह अपने भाई वीरेंद्र कुमार उसकी पत्नी पूनम, 23 वर्षीय सुमन रानी ,60 वर्षीय मालिक दिता व अपनी साढ़े तीन वर्षीय पुत्री नवरीत के साथ स्विफ्ट कार संख्या एचआर 51 बी/9358 में सवार होकर फरीदाबाद से गांव जा रहे थे। गुरुवार की सुबह लगभग 7ः30 बजे द्रुतगति से चली जा रही कार अफजलगढ़ में सड़क किनारे खड़े ट्रक संख्या यूपी 20टी/2881 से तेज धमाके के साथ जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कार में सवार नीलम रानी, सुमन रानी, पूनम, वयोवृद्ध मलिक दिता, गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए नीलम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल सुमन रानी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। एक्सीडेंट की घटना में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची नवरीत को भी चोटें आई हैं। मृतका का भाई वीरेंद्र एक्सीडेंट की घटना में साफ बच गया। बताते हैं कि घटना के वक्त कार वीरेंद्र कुमार चला रहा था। मृतका नीलम अपने पीछे 12 वर्षीय पुत्र सूर्यांश तथा साडे 3 वर्षीय पुत्री नवनीत को रोता बिलखता छोड़ गई। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल नीलम को गुरुवार की सुबह निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान अपराहन लगभग 1ः00 बजे उसकी मृत्यु हो गई। मृतका के परिजन उसका पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इस बाबत उन्होंने तमाम कोशिश की लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। यही कारण है कि मृतका के अंत्य परीक्षण में विलंब हो गया। बताते है कि मृतका का पति बंसीलाल प्राइवेट सेक्टर में इंजीनियर है। इसी तरह वीरेंद्र भी इंजीनियरिंग के कार्य से जुड़ा है।