फ़ैक्ट्री मैनेजर के घर डकैतों का तांडव

महिला का कत्ल,पति और मासूम बेटी घायल,खिड़की की ग्रील निकाल कर घर में घुसे थे डकैत

0

रुद्रपुर,23जून। बीते दिनों सिंह कॉलोनी में परिजनों को बंधक बनाकर हुई लाखों की डकैती की घटना का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर पाई थी कि गत रात्रि अज्ञात डकैतों ने गंगापुर मार्ग स्थित मां सर्वेश्वरी इन्क्लेव में पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती देते हुये परिजनों पर जानलेवा हमला कर महिला को चाकूओं को गोदकर मार डाला और उसके पति व उसकी डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्री को गंभीर रूप से घायल कर घर से जेवरात व नकदी समेटकर फरार हो गये। प्रातः जब घर में काम करने वाली नौकरानी ने दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर उसकी चींखे निकल गई। शोर की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग भी आ गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी, फारेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी आ पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। दोपहर बाद आईजी कुमांऊ पूरन सिंह रावत ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिये। जानकारी के अनुसार गंगापुर मार्ग पर स्थित मां सर्वेश्वरी इन्क्लेव निवासी एक दवा कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत पंकज श्रीवास्तव अपनी पत्नी अर्पणा, 7 वर्षीय पंखुड़ी व डेढ़ वर्षीय पुत्री अक्षिता के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि पंखुड़ी गत दिवस गंगापुर मार्ग स्थित दक्ष रोड पर एक कॉलोनी में अपनी नानी के घर गई थी। घर में पकंज उसकी पत्नी अर्पणा व अक्षता मौजूद थे। आज प्रातः जब घर की नौकरानी काम करने के लिये पहुंची तो उसने रसोई की ग्रिल को उखड़ा देखा। उसे संदेह हुआ जब उसने घर के भीतर जाकर पंकज के कमरे का दरवाजा खोला तो उसकी चीखें निकल गई। कमरे में अर्पणा लहुलूहान अवस्था में बेसुध पड़ी थी जबकि पंकज घायल अवस्था में करार रहे थे। वहीं डेढ़ वर्षीय अक्षिता भी घायल पड़ी रो रही थी। यह दृश्य देख कर नौकरानी की चीखें निकल गई। आवाज सुनकर आस पडो़स के लोग आ गये और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसएसपी डा- सदानंद दाते, एएसपी देंवेन्द्र पिंचा, एएसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ स्वतंत्र कुमार, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसओजी प्रभारी तुषार बोरा, समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर आ पहुंचे और उन्होंने नौकरानी से आवश्यक जानकारी लेकर घर का बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी द्वारा फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल व सभी कमरों के साथ ही खिड़की अलमारी आदि से फिंगर प्रिंट लिये। वहीं डाग स्क्वायड ने घर के आसपास खेतों में दूर तक जांच की। बताया जाता है कि डकैतों ने अर्पणा पर चाकू से कई वार किये थे। वहीं उसके पति पंकज व डेंढ़ वर्षीय पुत्री अक्षता को भी नहीं बख्शा। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिये निजी चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। वहीं महिला अर्पणा को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। घटना से लोगों में भारी रोष व्यात है। मामले की सूचना मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल एवं पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़,ग्राम प्रधान सुरेश गौरी भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने गहरा रोष जताते हुए पुलिस से डकैतों को पकड़ने को कहा। दोपहर को आईजी जी पूरन सिंह रावत भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होनें एसएसपी सदानन्द दाते को घटना का शीघ्र खुलासा करने और घटना में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्रतार करने के निर्देश दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.