भर्तियों में धांधली के खिलाफ युवाओं में उबाल,देहरादून में सड़क जाम

0

देहरादून। सरकारी भर्तियों में धांधली के विरोध में युवाओं ने गुरूवार को भी सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने देहरादून में गांधी पार्क के बाहर सड़क जाम कर दी। घंटाघर से राजपुर और एस्लेहाॅल से घंटाघर, दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया। जिससे अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। इस दौरान युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही हो कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए। बता दें, लेखपाल, जेई, एई सहित लोक सेवा आयोग की तमाम भर्तियों में धांधली की सीबीआई से जांच, तत्काल नकल विरोधी कानून बनाने और लेखपाल भर्ती में शामिल नकलचियों की सूची सार्वजनिक करने के बाद ही दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने बुधवार को गांधी पार्क के बाहर सत्याग्रह शुरू किया था। लेकिन देर रात पुलिस ने इन्हें जबरन उठा दिया। जिससे युवाओं में आक्रोश बढ़ गया। गुरुवार को गांधी पार्क के सामने विरोध करने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। जाम के चलते घंटा घर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को समझाने का प्रयास किया,पर वह नहीं माने।इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच झडप भी हुई। राजपुर रोड पर जाम लगाने के कारण पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। जिस वजह से शहर के सभी मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बन गयी। इस बीच प्रदर्शनकारी युवाओं ने मांग उठाई कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने बताया कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से करवाई गई सभी परीक्षाओं में जमकर धांधली हुई है। धांधली की वजह से तमाम परीक्षाएं निरस्त हुई हैं। पुलिस, पटवारी, वन क्षेत्रधिकारी, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, जेई की परीक्षाएं दे चुके युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ऐसे में परीक्षा नियंत्रकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।कहा कि दोनों ही आयोग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में की जाए। इसके अलावा नकल करने वाले और नकल करवाने वालों के नाम सार्वजनिक किए जाएं। सुरेश सिंह ने बताया कि पटवारी की परीक्षा 12 फरवरी को होनी है। संभव है कि इस परीक्षा में भी धांधली की जाएगी। ऐसे में नकलरोधी कानून लाने के बाद ही कोई परीक्षा करवाई जाए। लगातार भर्तियों में धांधली की खबर सामने आने से युवाओं का भरोसा डगमगाने लगा है। देहरादून गांधी पार्क में बैठे बेरोजगार छात्रें को जबरन उठाए जाने के विरोध में उत्तरकाशी में भी छात्रें ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रभारी मंत्री से मिलने के लिए छात्रें का जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा। लेकिन कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस और प्रशासन ने छात्रें को रोका। वही प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें छात्रें को जबरन उठाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.