नेता प्रतिपक्ष के सामने खुलकर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी,बैठक का बहिष्कार

0

रूद्रपुर। लम्बे समय से अंतरकलह से जूझ रही कांग्रेस की गुटबाजी आज एक बार फिर सामने आ गयी। कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारियों के लिए सिटी क्लब में बुलायी गयी जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यात्रा के लोकसभा प्रभारी एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के सामने हंगामा हो गया। पार्टी के एक गुट ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। दरअसल हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को सिटी क्लब में जिला स्तरीय बैठक बुलायी गयी थी। इस बैठक में लोकसभा प्रभारी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं प्रकाश जोशी, जिले के प्रभारी संजीव आर्य मौजूद थे। बैठक में पार्टी के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक विधायक प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य, हाथ से हाथ जोडो अभियान के संयोजक,जिला एवं महानगर पर्यवेक्षक, ब्लाक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, कांग्रेस के समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी गण, ब्लाक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण के साथ इस बैठक की शुरूआत की। बैठक शुरू होते ही पार्टी का एक गुट नाराज हो गया। दरअसल मंच के पीछे जो फ्लैक्स लगाया गया था उसमें महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के साथ साथ शहर की वरिष्ठ नेत्री मीना शर्मा के साथ ही बंगाली समाज, मुस्लिम समाज के किसी भी नेता का फोटो और नाम नहीं था। न ही इनके लिए मंच पर कुर्सी की व्यवस्था की गयी थी। यह देखकर पार्टी के कई लोग नाराज हो गये। यशपाल आर्य का स्वागत करने के बाद मीना शर्मा, अनिल शर्मा, जगदीश तनेजा, परिमल राय, साजिद खान, मोनू निषाद समेत कई कांग्रेस बैठक का बहिष्कार करके वापस आ गये। यशपाल आर्य ने इन कांग्रेसियों को मनाने का भी प्रयास किया लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। बाद में बहिष्कार करके आये कांग्रेसियों ने महानगर अध्यक्ष के कार्यालय में बैठक की। बहिष्कार करने वाले कांग्रेसियों ने कुछ कांग्रेसियों पर गुटबाजी और भेदभाव का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का कहना था कि जानबूझकर पार्टी के कुछ लोगों की उपेक्षा की जा रही है और गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में बैठक बुलायी गयी है और इस बैठक में शहर के ही प्रमुख नेताओं को तवज्जो नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर सिटी क्लब में यशपाल आर्य ने वहां मौजूद कांग्रेसजनों को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश और जिम्मेवारियां दी। उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से पार्टी हर घर तक पहुंचने का प्रयास करेगी।बैठक में जसपुर विधायक आदेश चैहान, नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, मोहन खेड़ा, सौरभ चिलाना, संदीप चीमा, सीपी शर्मा, इंदुमान, मदन लाल खन्ना,राजेश प्रताप सिंह, विजय भुड्डी, सुभाष बेहड़, गुड्डू तिवारी, गुलशन सिंधी, सुनीता कश्यप, विमला यादव, रेखा सोनक, विनीता गुड़िया सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.