मेड इन चाइना की दस पेटी ई सिगरेट सहित दो गिरफ्तार
रूद्रपुर । नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 10 पेटी प्रतिबंधित ई सिगरेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बगवाड़ा चैकी क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम ने सोमवार रात स्कार्पियो संख्या जीआर 26डीएक्स 2419 में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर स्कार्पिओ को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू की। लालपुर की ओर से आ रहे उक्त वाहन रोककर देखा तो उसमें संतोष कुमार पुत्र राज किशन निवासी ग्राम सैलानी गोट थाना टनकपुर जनपद चंपावत और मदन सिंह पुत्र गुठल्ले सिंह निवासी सैलानी गेट थाना रामपुर जनपद चंपावत सवार थे। पिछली सीट पर बैठे मदन सिंह द्वारा वाहन में रखी गत्ते की पेटियों के ऊपर कम्बल डालकर छुपाने का प्रयास किया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें मेड इन चाइना की दस पेटी प्रतिबंधित ई सिगरेट(160 पैकेट) बरामद हुयी। बरामदा माल के संबंध में गिरफ्तार अभियुत्तफ गण ने बताया कि टनकपुर में दीपेन्द्र कार्की नामक व्यक्ति ने उन्हें यह सामान दिया था। कहा कि यह सामान मय वाहन के दिल्ली ले जाएंगे दिल्ली पहुंचने पर ठिकाने का पता बतायेगा। दीपेन्द्र के बारे में इसके अतिरिक्त कुछ नहीं जानते हैं।