बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाली विशाल ध्वज यात्रा

0

काशीपुर। बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में यह हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने विशाल ध्वज यात्रा निकाली। यह ध्वज यात्रा मोहल्ला किला से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान में समाप्त हुई। ध्वज यात्रा में सैकड़ों की तादाद में शामिल सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाए गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला किला में अपराहन हिंदूवादी संगठन से जुड़े सैकड़ों की तादात में लोग धर्म ध्वजा लिए एकत्रित हुए। विशाल ध्वजयात्रा मोहल्ला किला से दोपहर 12 बजे शुरू होकर मैन बाजार, महाराणा प्रताप चौक, सुदामालाल स्कूल, माता मन्दिर रोड, कटोराताल रोड, चीमा चौराहा होते हुए रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई। ज्ञातव्य है कि श्री बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाले जाने वाली ध्वज यात्रा को लेकर पिछले लगभग पखवाड़े भर के करीब से तैयारियां जोर-शोर से जारी थी। आयोजकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से भी ध्वज यात्रा में अधिक से अधिक तादाद में शामिल होने की लगातार अपील करते रहे। यही कारण है कि शनिवार को अपराहन तक कार्यक्रम स्थल के पास लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। जय श्री राम वंदे मातरम के गगनभेदी नारों के साथ ध्वज यात्रा की शुरुआत हुई। आयोजकों ने इसे धर्म की लड़ाई बताया और कहा कि सनातन की अस्मिता को सहेजने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ध्वज यात्रा में तमाम हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों के अलावा बड़ी तादाद में सनातन धर्म के समर्थक हिंदू समाज के स्त्री पुरुष शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.