लाखों के गांजे के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार
अल्मोड़ा । नशे के खिलाफ अभियान में भतरौजखान पुलिस ने चार लाख के गांजे के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों पिता पुत्र गांजे को बाइक में तस्करी करके ले जा रहे थे। एससपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर नशे के खिलाफ चल रहे ताबड़तोड़ अभियान में सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा और सीओ आॅपरेशन ओशीन जोशी के मार्ग दर्शन में रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस ने नसीर अहमद पुत्र बसीर अहमद और शाहनवाज पुत्र नसीर अहमद को मोटरसाईकिल संख्या यूपी20 सीए3974 में कुल 27.30 किलोग्राम अवैध गांजा परिवहन करने पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरूद्ध थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्टòा कर नगीना की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे।बरामद गांजे की कीमत चार लाख से अधिक आंकी गयी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौतखान, निरीक्षक संजय पाठक,उपनिरीक्षक जगत सिंह,हेड कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र,कांस्टेबल उपेन्द्रसिंह,संदीप मलिक, नीरज शर्मा आदि शामिल थे।