प्रदेश भर में भर्ती घोटालों के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
देहरादून/हल्द्वानी । प्रदेश में लगातार भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर कांग्रेसियों ने आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा नैनीताल में, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य हल्द्वानी में, पूर्व सीएम हरीश रावत व पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल देहरादून के गांधी पार्क में, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी खटीमा और हरिद्वार में युवाओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भर्ती घपलों की हाईकोर्ट की देखरेख में सीबीआई से जांच की मांग की । पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा ने कहा, कई भर्तियों में जिस तरह के गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे, उससे राज्य के युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। इसके विरोध में पार्टी की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन किया जाएगा। हल्द्वानी- पटवारी भर्ती में पेपर लीक होने के विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन उपवास रखकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हल्द्वानी के बुध पार्क में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवा मौजूद रहे। सरकार के संरक्षण में भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां हों या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की भर्ती हो युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए गिरफ्तारियां की जा रही हैं और कुछ दिन बाद आरोपी बेल में छूट जा रहे हैं। यशपाल आर्य ने कहा कि लोक सेवा आयोग के गोपन विभाग के जिस अधिकारी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया है, उसी के द्वारा उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के भी प्रश्न पत्र बनाए गए हैं। लिहाजा पीसीएस परीक्षा भी संदेह के घेरे में है। यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं की मांग पर सभी ऐसी संदिग्ध परीक्षाओं को सरकार को स्थगित करना चाहिए और दोबारा से परीक्षाओं को करवाना चाहिए । वहीं कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाली सरकार को एक पल भी सत्ता में टिके रहने का कोई अधिकार नहीं है। युवा मुख्यमंत्री कहने वाले पुष्कर सिंह धामी को सबसे पहले नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।