महिला चिकित्सक के खिलाफ फूटा गुस्सा

0

व्यापारियों ने मुख्य चैराहे पर किया धरना प्रदर्शन
नानकमत्ता। नगर के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक को हटाने की मांग की। नगर के मुख्य चैराहे पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल पप्पू के नेतृत्व में व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की। साथ ही महिला चिकित्सक को अन्य तैनाती करने की मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक आए दिन मरीजों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला चिकित्सक को अन्य तैनाती नहीं की गई तो व्यापारी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करने के बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शन करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, मनु चैहान, गुरसेवक सिंह लाडी, सतनारायण मित्तल सुखबीर सिंह, नवजोत सिंह टुरना,, हरप्रीत सिंह लक्की, विजय अग्रवाल, कन्हैया वर्मा विकास गोयल, नरेंद्र सिंह पिंटू, भवानी जोशी, गुरविंदर सिंह, अमित कुमार मित्तल आदि व्यापारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.