हादसे में घायल वरिष्ठ पत्रकार श्रीवास्तव की हालत नाजुक
अनियंत्रित क्रेटा कार ने मारी थी टक्कर,सिर पैर आंख व हाथ में गंभीर चोट
काशीपुर/रामनगर। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव की हालत काशीपुर के सहोता अस्पताल में लगातार नाजुक बनी है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। उपचार कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर गुरुपाल सहोता ने फिलहाल हालत खतरे से बाहर बतायी है। उधर पुलिस के अधिकारियों, समाज सेवा से जुड़े लोगों के अलावा देवभूमि पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अशोक गुलाटी तथा महामंत्री जगदीश चंद्र, उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा, रजा इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर एवं प्राइम काशीपुर के संपादक आसिफ हुसैन को घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचकर पत्रकार को ढांढस बंधाते हुए यथासंभव मदद की बात की। ज्ञातव्य है कि बीते दिनों वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव आॅफिस के कार्य से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वाया मालधन रामनगर की ओर जा रहे थे इसी दौरान चोर पानी के समीप सामने से द्रुतगति से चली आ रही काली रंग की क्रेटा कार संख्या एच आर 10-1818 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मारकर पत्रकार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक्सीडेंट में अत्यधिक चोट लगने के कारण पत्रकार मौके पर बेहोश हो गए। इस दौरान आरोपी वाहन चालक ने पत्रकार की मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर उन्हें अपने गाड़ी में लाद लिया और रामनगर के राजकीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर अचेतावस्था में छोड़कर भाग निकले। होश आने पर पत्रकार ने मोबाइल फोन से घटना की जानकारी अपने रामनगर के संवाददाता राजीव अग्रवाल को दी। स्थानीय पत्रकारों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद बेहद नाजुक हालत में घायल पत्रकार को रामनगर से एंबुलेंस में काशीपुर भेजा गया। मामले की तहरीर घायल पत्रकार की पत्नी द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गयी है। फिलहाल आरोपी कार चालक का पता नहीं लग पाया है। हादसा इतना भीषण था कि पत्रकार की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट की घटना में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के सिर में दो जगह से हîóी Úैक्चर हो गई। इसके अलावा उनका बांया हाथ भी Úैक्चर हुआ। सिर व पैर में खुली चोटें भी आई। मोबाइल भी टूट गया।