हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से टस्कर हाथी की मौत
मोटाहल्दू। ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के सूपी भगवानपुर गांव में एक टस्कर हाथी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई है। तराई केंद्रीय वन विभाग के एसडीओ शशि देव, रेंज अधिकारी उमेश चंद्र आर्य सहित वन विभाग के आला अधिकारियों के अलावा हल्दूचौड़ चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक सूपी भगवानपुर गांव के किसान के मोहन जग्गी के खेत में हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से टस्कर हाथी की मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। सूचना पर डॉक्टर की टीम भी पोस्टमार्टम के लिए मौके पर पहंुची। विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद समेत तमाम विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों के खेतों में से जा रही विद्युत लाइन इतनी नीचे है कि आम आदमी की पहुंच आसानी से बन रही है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्युत विभाग के एसडीओ ने बताया कि लाइन खेत से 5 मीटर ऊपर है हाथी ने अपनी सूंड से लाइन को टच किया है जिससे उसको करंट लग गया जैसे ही प्रातः 4ः45 पर हाथी को करंट लगा विद्युत सबस्टेशन में लाइन ट्रिप हो गई।