ग्राम प्रधानों ने ब्लाक में किया धरना प्रदर्शन

0

रूद्रपुर ;उद संवाददताद्ध। मनरेगा के अंतर्गत एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति के विरोध में ग्राम प्रधानों ने ब्लाक कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत 1 जनवरी से राज्य में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है। यह अव्यवहारिक निर्णय है। कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के कारण अधिकांश गांव में नेटवर्क नहीं है कई किलोमीटर पैदल मार्ग हैं ऐसे में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करना संभव नहीं है। एमआईएस साइट को दिनों दिन जटिल बनाया जाना एमआईएस में आधार एफटीओ भुगतान की समस्या, ग्राम प्रधानों एवं संबंधित कर्मचारियों को बिना प्रशिक्षण प्रदान किए बिना ही नए सिस्टम को लागू किया जा रहा है। प्रधानों ने कहा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना एक ऐसी योजना है जिससे ग्राम पंचायतें अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्य अधिक करती थी आज भी पंचायतों में कार्य की अधिकता रहती है लेकिन 20 ही कार्य किए जाने की बाध्यता होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहे हैं कई फाइलों का समय से सामग्री भुगतान एवं कुशल मजदूरी ना होने के कारण कई माह तब फाइलें गतिमान रहती हैं जबकि पूर्व में जिन फाइलों का मेटेरियल एवं कुशल मजदूरी भुगतान, शेष रहता था उनको फिजिकली क्लोज्ड ऑप्शन के माध्यम से बंद कर दिया जाता था ताकि कार्य ग्राम पंचायतों में सुचारू रूप से गतिमान रहे परंतु अब उस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है जिससे ग्राम पंचायतों में विकास की गति वर्तमान में शून्य है । प्रधानों ने कहा कि केंद्रीय वित्त से ग्राम पंचायतों को मिलने वाली 15 वित्त की धनराशि आज तक ग्राम पंचायतों को नहीं मिली है जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष 22-23 की कार्य योजना पर एक भी कार्य नहीं हुए हैं जबकी पंचायती राज विभाग द्वारा जनवरी माह तक आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना बनाने का फरमान जारी किया गया है ।ग्राम प्रधानों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि पूर्व में ग्राम प्रधानों को कोरोना प्रोत्साहन राशि 10 हजार तथा ग्राम पंचायत आपदा निधि के रूप में 10 हजार देने की घोषणा की थी जो आज तक पूर्ण नहीं हुई है जिससे ग्राम प्रधान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। ग्राम प्रधानो ंने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं हुआ तो ग्राम प्रधान देहरादून में धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन में प्रधान संघ की अध्यक्ष दीपा काण्डपाल, सुषमा यादव, तहमीना बेगम, आरती देवी, गौसिया रहमान, पूजा वर्मा, रिंकी आदि सहित कई प्रधान थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.