कलश यात्रा के साथ श्री हरिधाम का वार्षिकोत्सव शुरू
रूद्रपुर ।गोपाल बिहार शारदा कालोनी स्थित श्री हरिधाम का वार्षिकोत्सव कलश यात्रा के साथ रविवार को शुरू हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर मंदिर के महंत मनीष सलूजा के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए नवनिर्मित मंदिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। गाजे बाजों और धार्मिक जयकारों के साथ निकाली गयी कलश यात्रा और शोभा यात्रा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में अरविंद गुम्बर, किशन मिगलानी, सोनू छाबड़ा, सागर, शुभम अग्रवाल, पुष्पलता सिंह समेत तमाम श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। इस दौरान महंत मनीष सलूजा ने बताया कि 16 जरनवरी तक चलने वाले वार्षिकोत्सव में 13 जनवरी तक रोजाना दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक भागवत कथा होगी। जिसमें कथा वाचक आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी कथा प्रवचन करेंगे। 14 जनवरी को भागवत कथा का विराम होगा। इस दिन अखण्ड श्री राम चरित मानस पाठ का प्रार।भ भी होगा। साथ ही सुंदर काण्ड पाठ का पारायण भी किया जायेगा। रात्रि नौ बजे से भव्य श्री बालाजी दरबार होगा जिसमें भन गायक नरेश सैनी और सन्नी चड्डा को आमंत्रित किया गया है। 15 जनवरी को भी दिन भर कई कार्यक्रम होंगे उसके बाद शाम को भजन संध्या एक शाम बांके बिहारी के नाम आयोजित होगी। जिसमें मास्टर बॉबी और सिक गोपी शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। 16 जनवरी को श्री हरि संकीर्तन के अलावा संत समागम और दोपहर में विशाल सवामनी भंडारा होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रमों में पहुंचने का आहवान किया है।