दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में दो पकड़े

0

रूद्रपुर । इंदिरा कालोनी में दिनदहाड़े दो युवकों पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। इन्द्रा कालोनी निवासी गुरजीत सिंह उर्फ मोनू बेदी पुत्र बलवीर सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में कहा था कि 2 जनवरी 2023 को दोपहर वह भूरारानी फाटक से मलिक कालोनी से होता हुआ अपने मित्र गुरमीत के साथ उसकी मोटर साईकिल से जा रहा था। जैसे ही वह मलिक कालोनी चौराहे पर पहुँचा तो सामने से आ रही बुलेट मोटर साईकिल सवार ग्राम डिबडिबा, बिलासपुर, रामपुर निवासी हरमन ने मामूली बात पर गाली देते हुए तंमचा निकालकर उसे जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। जिसमे वह बाल बाल बचा। गोली उसकी मोटर साईकिल पर लगी हरमन ने अपनी बैल्ट में टंगा दूसरा तंमचा निकालकर दूसरा फायर करने तभी वहां सामने से राहगीरों को आते देख वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। विवेचना में एक अन्य व्यक्ति यश घई का नाम भी प्रकाश मंे आया।जिसने उक्त घटना को अंजाम देने के लिये हरमन की मदद की थी। पुलिस टीम ने हरमन को सोबती होटल के पास से और यश घई को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। हरमन के पास से दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गयी है। खुलासे के दौरान सीओ आपरेशन अनुषा बडोला, कोतवाल विक्रम राठौर आदि मौजूद थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल विक्रम राठौड़, एसओजी के निरीक्षक बिजेन्द्र शाह, एसओजी के उपनिरीक्षक विकास चौधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमल हसन, के0सी0आर्या, एसआई दिनेश परिहार,भूपेन्द्र सिह, कांस्टेबल नरी नाथ,भूपेन्द्र आर्या,सन्तोष रावत,उमेश डाँगी,ललित कुमार,जरनैल सिह,प्रमोद रावत,विशाल रावत ,नीरज शुक्ला आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.