दिल्ली से चुराई गई तीन मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार

0

काशीपुर। एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चुराई गई तीन मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। बरामद तीनों ही मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेटें लगी पाई गई। गिरफ्तार बाइक चोरों से जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा उन्हें जेल रवाना कर दिया गया। कार्रवाई के बारे में पता चला है कि एसएसपी के निर्देश पर एसओजी टीम अपराधियों की धरपकड़ को लेकर क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को बाइक पर फर्राटा भरते हुए एसओजी टीम ने धर दबोचा। एसओजी की कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मोहल्ला अल्ली खां निवासी जुनेद पुत्र अब्दुल वहीद तथा गंगे बाबा रोड काशीपुर निवासी जामिन फैसद उर्फ अमन पुत्र फैशद मसूद उर्फ हकीम बताया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में बाइक चोरों ने जुर्म इकबाल करते हुए बताया कि उनके द्वारा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से तीन मोटरसाइकिल चुराई गई। एसओजी टीम ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चुराई गई मोटरसाइकिलें बरामद कर ली। चोरों ने बताया कि वारदात अंजाम देने के बाद असल नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते थे ताकि कोई उन पर शक ना करें। आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार बाइक चोरों का पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में चालान करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। कार्यवाही करने वाली एसओजी टीम में प्रभारी ललित बिष्ट के अलावा एसओजी के कांस्टेबल विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत, प्रदीप कुमार, राजेश भट्टð व दीवान बोरा शामिल रहे।

दिल्ली से चुराई गई बाईकें काशीपुर में लगाते थे ठिकाने
काशीपुर। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जामिन फैसद नामक अभियुक्त दिल्ली में जॉब करता था। बताया गया कि नौकरी की आड़ में जामिन हारून नामक एक अन्य साथी की मदद से अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल उड़ा देता। इसके बाद बाइक के असल नंबर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे दिल्ली से काशीपुर पहुंचाने का काम किया जाता था। चोरी की मोटरसाइकिल काशीपुर आने पर जुनेद उसे ठिकाने लगाने का काम करता था। फिलहाल बाइक चोरों के पकड़े जाने के बाद काशीपुर पुलिस दिल्ली पुलिस से संपर्क कर पकड़े गए चोरों की कुंडली खंगालने में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.