वध के लिए ले जाए जा रहे गौवंशीय पशुओं को बरामद किया,दो गिरफ्तार
काशीपुर। कुंडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फर्राटा भर रही पिकअप को रोककर वध के लिए ले जाए जा रहे दो गोवंश पशुओं को बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से भाग रहे दो पशु तस्करों को दौड़ा कर दबोच लिया। जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार पशु तस्करों का पुलिस द्वारा चालान कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक एसएसपी के निर्देश पर कुंडा पुलिस मुरादाबाद रोड पर सघन तरीके से चेकिंग अभियान चलाए हुई थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उसने उधर से होकर गुजर रही पिकअप संख्या यूके 18सीबी 1638 को चेक करने हेतु रोका। इस दौरान पिक अप तेज रफ्तार लेकर भागने लगे। शक होने पर दोनों पीछा किया गया तो इसे लालपुर टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया गया। चेकिंग के दौरान पिकअप में 2 गौ वंशीय पशु को क्रूरता पूर्वक वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दोनों ने बताया कि जाफरपुर की तरफ से सस्ते दामों में गोवंशीय पशुओं को खरीद कर कसाईयों को मुजफ्फरनगर मंडी में बेचने हेतु ले जा रहे थे। पूछताछ में पशु तस्करों ने अपना नाम दिलशाद अहमद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बुढ़ाना नाज पैलेस थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व दूसरे ने जुगनू सैनी पुत्र रामकिशोर निवासी डागपुरी सरदारनगर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर बताया। जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार पशु तस्करों का आवश्यक धाराओं में चालान करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।