हम उन्हें फिर से क्रिकेट ग्राउंड पर देखें…अनिल कपूर और अनुपम खेर ऋषभ का हाल जानने पहुंचे

0

देहरादून । बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर शनिवार सुबह देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे। वे शुक्रवार को देहरादून पहुंचे थे। उन्होंने आज कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की। दोनों ने पंत की सेहत का हाल जाना। उन्होंने बताया कि पंत की हालत में बहुत सुधार है। उन्होंने कहा कि पंत फाइटर हैं। हम दोनों ने उनसे काफी बात की। उन्हें हंसाया भी। उनके साथ बात कर लगता है वे स्वस्थ हैं। कहा कि हम दोनों ऋषभ पंत के फैन हैं। इसलिए हमारा मन उनसे मिलने का था। हम खुश हैं वे ठीक हैं। हमारी और देश की दुआएं उनके साथ हैं। कहा कि हमारी कामना है हम जल्द ही उन्हें फिर से क्रिकेट ग्राउंड पर देखें। पंत के सिर और रीढ़ की हîóी का स्कैन हो चुका है और रिपोर्ट सामान्य है। पंत के पैर में Úैक्टर है, सिर और कमर पर भी चोट हैं। वहीं दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा शनिवार को मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा व सदस्य अमित कपूर मौजूद हैं। सीएयू के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट कराने नहीं, बल्कि उनसे सामान्य मुलाकात व स्वास्थ्य की जानकारी लेने आये हैं। जिला प्रशासन ने भी एयरलिफ्ट जैसी संभावना से फिलहाल इनकार किया है। मैक्स अस्पताल प्रशासन ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को शिफ्ट किए जाने से फिलहाल इंकार किया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार बीसीसीआइ या डीडीसीए से उनकी इस विषय में कोई बात नहीं हुई है। देहरादून जिलाधिकारी सोनिका और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी मैक्स अस्पताल पहुंचे हैं। खानपुर विधायक उमेश कुमार भी वहां मौजूद हैं। बता दें कि ऋषभ पंत शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की लौटते समय नारसन के समीप हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर की रेलिंग और एक पोल को टक्कर मारती हुई हवा में उछलकर हाईवे की दूसरी दिशा में कई पलटियां खाते हुए करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई और उसमें आग लग गई। ऋषभ पंत को राहगीरों ने पुलिस की मदद से रुड़की के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहां उनकी हालत अब ठीक है। हादसे का कारण झपकी आना बताया जा रहा है। अपनी मां और बहन को सरप्राइज देने ऋषभ अकेले मर्सडीज कार चलाते हुए दिल्ली से रुड़की के ढंडेरा स्थित अशोक नगर अपने घर आ रहे थे। लेकिन इस दौरान उनकी कार कार हादसे का शिकार हो गई।

ऋषभ पंत की मदद करने वाले होंगे सम्मानित
देहरादून । डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। डीजीपी ने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है। इस स्कीम के तहत घायल क्रिकेटर की मदद करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। डीजीपी ने अपील की है कि अपने आस-पास घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आएं। उत्तराखण्ड पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.