जरूरमंदों की सेवा ही मानवता की असली सेवा : मोनिका पंत
रूद्रपुर। बढ़ती शीत लहर को देखते हुये बुधवार को जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की पत्नी श्रीमती मोनिका पंत ने कुष्ठ आश्रम पहंुचकर कम्बल, मिष्ठान व छोटे बच्चों के लिये चाॅकलेट एवं विस्कुट का पैकिट वितरित किए। श्रीमती पंत ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कम्बल मिलने से ठिठुुरते व्यक्तियों को राहत मिलेगी। उन्होने कहा कि जरूरमंदों की सेवा ही मानवता की असली सेवा है। उन्होने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सहायता करना हम सबका दायित्व है, एवं जो लोग सक्षम है उन लोगों को जरूरतमंदो की सहायता के लिए आगे आना चाहिये। इस दौरान कुष्ठ आश्रम में ठंड से ठिठुर रहे, बृद्ध व बच्चें कम्बल मिलने से बहुत ही खुश हुये।
इस अवसर पर श्रीमती निरमेश जय भारत, श्रीमती प्रीति मर्तोलिया,श्रीमती नमिता सिंह, श्रीमती रस्मी श्रीवास्तव, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल आदि उपस्थित थे।