राईस मिल में बदमाशों का धावा: चौकीदार को घायल कर हजारों की नगदी उड़ाई
किच्छा । गत रात्रि अज्ञात बदमाशों ने राइस मिल की चौकीदार पर हमला उसके पास हजारों रुपए की नकदी लूट ली और उसे मार पीट कर अधमरा को मौके से फरार हो गए। प्रातः जब राइस मिल स्वामी अपाचे पुणे लहूलुहान हालत में पढ़ा गई तूने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी तत्काल मौके आप हमसे पर आ पहुंचे उन्होंने चौकीदार से आवश्यक जानकारी ली और उसे उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने मौका मुआयना किया। चोर जाते समय राइस मिल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गए। जानकारी का अनुसार गत रात्रि अज्ञात बदमाशों ने अंबेडकर चौक के समीप स्थित खन्ना राइस मिल में धावा बोल दिया। जब बदमाश मिल परिसर में घुसे तो चौकीदार सादा सिंह पुत्र उजागर सिंह निवासी चुकटी देवरिया वार्ड नंबर एक किच्छा को इसकीआहट हुई । उसने मिल परिसर में आए बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे चौकीदार सादा सिंह लहुलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। बदमाश उसे मरा समझ कर मिल के कार्यालय को खंगालने लगे और मिल में रखी 65 हजार की नकदी सहित अन्य सामान लूटकर ले गए। प्रातः काल जब राइस मिल के स्वामी संजीव खन्ना मिल में पहुंचे तो मिल का गेट अंदर से बंद था। जबकि सुबह ही चौकीदार मिल का गेट खोल देता था। उनके आवाज देने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दूसरे श्रमिकों को वहां बुलवाकर भीतर जाने को कहा। दीवार फांद कर अंदर जा श्रमिक अंदर पहुंचे तो अंदर की हालत देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने मुख्य दरवाजा खोला। संजीव खन्ना अंदर आकर देखा चौकीदार सादा सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उन्होंने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल चौकीदार को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया। चौकीदार को रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर घटना की सूचना मिलने पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। कार्यालय के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी देखने पर देखा तो डीवीआर गायब मिला। बदमाश डीवीआर ही उठा कर अपने साथ ले गए।आशंका व्यत्तफ की जा रही है कि धान का सीजन होने के कारण बदमाशों को वहां बड़ी रकम होने का अनुमान था। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी भी खंगाले लेकिन कोहरा के कारण कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी बुलवा लिया है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कोशिश शुरू कर दी है।