कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को परखा
रूद्रपुर। कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए शासन प्रशासन इसकी रोकथाम की तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए की गयी व्यवस्थाओं को मॉक ड्रिल से परखा गया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आमजन पर खासी भारी पड़ी थी। स्थिति यह थी कि मरीजों के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ गई थी। नतीजतन लोगों को घरों में ही इलाज कराना पड़ा। स्थिति यहां तक पहुंची कि घर में इलाज करने वालों के लिए बाजार में आक्सीजन सिलिंडर कम पडने लगे थे। इसे देखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया गया। अब चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए शासन प्रशासन लगातार कोरोना से निपटने की तैयारियों में जुटा है। इसी को देखते हुए केन्द्र सरकार के निर्देश पर आयोजित मॉड ड्रिल में अधिकारियों ने ऑक्सीजन के साथ ही अस्पतालों में वेंटिलेटर व आइसीयू बेड के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। पंडित जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में जिला अधिकारी युगल किशोर पंत की देख रेख में मॉक ड्रिल से व्यवस्थाओं को परखा गया। इस दौरान चिकित्सा व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त नजर आई। डीएम ने कहा कि मॉड ड्रिल में परखी गयी व्यवस्थाओं की रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। जो कमियां सामने आयी हैं उन्हें दूर किया जायेगा।