दो साल बाद महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव के लिए पड़े वोट,हल्द्वानी में हंगामा

0

देहरादून/हल्द्वानी/रूद्रपुर। दो साल बाद महाविद्यालयों में शनिवार को छात्र संघ चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। इस दौरान कई जगह हंगामे की खबरें भी सामने आयी है। प्रदेश के 119 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व चार सहायता प्राप्त अशासकीय महा विद्यालयों यानि कुल 123 महाविद्यालयों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। शाम को सभी कालेजों के छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। देहरादून के चार सहायता प्रात अशासकीय महाविद्यालय डीएवी, डीबीएस, श्री गुरु राम राय पीजी कालेज व एमकेपी पीजी कालेज हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि से संबद्ध हैं। छात्र संघ चुनाव में मुख्यतः भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ;एनएसयूआइद्ध, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ;अभाविपद्ध, आर्यन, सत्यम शिवम छात्र संगठन, एसएफआइ के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। अभाविप और एनएसयूआइ ने लगभग सभी कालेजों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। प्रदेश के दो सबसे बड़े कालेज डीएवी पीजी कालेज देहरादून व एमबी कालेज हल्द्वानी में 10 हजार से अधिक छात्र मतदाता हैं। इन दोनों कालेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसे देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। डीएवी कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए इस बार अध्यक्ष का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। अभाविप डीएवी पीजी कालेज में लगातार 13 बार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करती आ रही है। इस बार उनके प्रत्याशी को एनएसयूआइ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी से कड़ी टक्कर मिल रही है। हल्द्वानी- मतदान के दौरान हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के बाहर हंगामा हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया के समर्थकों को पीट दिया गया। आरोप है कि एबीवीपी के एक पदाधिकारी ने रश्मि के कुछ समर्थकों को थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही कुर्सियां फेंककर बैनर, पोस्टर फाड़ दिए। वहीं एबीवीपी के अन्य समर्थकों ने सड़क पर खड़ी एक युवक की कार का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा। बाद में गहमागहमी के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। लालकुंआ- यहां लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह 9बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। छात्र-छात्राओं ने दोपहर तक 11 पदों में से 5 पदों के लिए अपने वोट डाले। 5 पदों पर पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। एक पद पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया। शनिवार को अध्यक्ष,सचिव, संयुक्त सचिव ,कोषाध्यक्ष ,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों पर मतदान हुआ। दो बजे तक मतगणना के बाद वोटों की गिनती प्रारंभ की जाएगी। रुद्रपुर- शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में सचिव को छोड़कर छात्र संघ के 9 पदों के लिए गहमा गहमी के बीच मतदान हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। सचिव पद पर मयंक माटा का पर्चा अवैध घोषित होने के बाद रोहित भट्ट का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। महाविद्यालय में बनाये गये 14 बूथों पर सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन और तीन सहायक अधिकारी तैनात किये गये थे। मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र दिखाने पर ही कालेज के अंदर एंट्री दी गयी। साथ ही मोबाइल बैग आदि सामान भी नहीं ले जाने दिया गया। वहीं छात्र संघ चुनाव के चलते रामपुर रोड पर यातायात बाधित न हो इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया था। रामपुर की ओर से आने वाले वाहनों को डिबडिबा से होकर निकाला गया। वहीं किच्छा सितारगंज से रामपुर जाने वाले वाहनों को इंद्रिा चौक से डायवर्ट कर डिबडिबा होते हुए रामपुर को निकाला गया। इंदिरा चौक गाबा चौक, तीन पानी तिराहा सिडकुल चौक से भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित किया गया। छात्र संघ चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए प्रत्याशी अंतिम समय तक छात्र-छात्राओं से वोट की अपील करते नजर आये। बता दें 9 पदों के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबकी नजर अध्यक्ष पद पर टिकी है, अध्यक्ष पद पर तीन दावेदार गौतम पपनेजा, मानवेंद्र सिंह और सत्यप्रकाश मैदान में है। लेकिन मुकाबला एबीवीपी के गौतम पपनेजा और निर्दलीय मानर्वेन्द्र सिंह के बीच माना जा रहा है। एबीवीपी के गौतम पपनजा को जिताने के लिए भाजपा के साथ संघ से जुड़े लोग सक्रिय नजर आये। छात्र संघ चुनाव में इस बार एनएसयूआई ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा। वही छात्र संघ उपाध्यक्ष पद पर आकाश कुमार और दीपक सिंह के बीच सीधा मुकाबला है। उपाध्यक्ष छात्रा पद पर दिव्या चौहान और केशु दास, उपसचिव पद पर बॉबी गुप्ता और गौरव शुक्ला, कोषाध्यक्ष पद पद कुनाल गोस्वामी और अश्वनी, सांस्कृतिक सचिव पद पर असीत सरकार, ब्रहमपाल और दीपक भट्ट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर हिमांशु सिंह और पवन कुमार गंगवार, कला संकाय पद पर अभिषेक कुमार और रंजीत सिंह, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर धीरज गंगवार और सागर चुनाव मैदान में हैं। जबकि वाणिज्यिक संकाय प्रतिनिधि पद पर मनीष शर्मा ने एकमात्र पर्चा भरा था जिसके चलते उनका निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। सचिव पद पर मयंक माटा का पर्चा अवैध घोषित होने के कारण रोहित चन्द्र भट्ट निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया के बाद भोजनावकाश के बाद मतगणना और शाम को ही परिणाम भी घोषित किये जाने हैं। चुनाव के दौरान कोतवाल विक्रम राठौर रुद्रपुर, इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा ट्रांजिट कैंप,एसओ दिनेशपुर अनिल उपाध्याय, एसएसआइ कमाल हसन,एसएसआइ द्वितीय केसी आर्य,एसआई महेश कांडपाल,एसआई प्रदीप कुमार समेत पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.