आग से झोपड़ी हुई राख

0

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर में खाना बनाते समय गैस लीकेज होने के कारण अचानक झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान देखते ही देखते आग की लपटों में घिरकर गरीब का आशियाना जलकर खाक हो गया। अग्निकांड की इस घटना में झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड को अग्निकांड की सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर घर की आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर में गणेशी पुत्र बाबू की रिहायशी झोपड़ी में खाना बनाते हुए गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई। इस दौरान जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते आग की लपटों ने विकराल रूप पकड़ लिया। इस दौरान आग की लपटों में घिरकर झोपड़ी में रखा चारपाई रजाई गद्दे सिलाई मशीन पंखे साइकिल इत्यादि आग की भेंट चढ़ गई। अचानक आग लगने के कारण गणेश जी की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी तथा 12 वर्षीय पुत्री कशिश बेहोश हो गई जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.