पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 16 केन्द्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न,वंचित हुए कई अभ्यर्थी

0

रूद्रपुर। लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन सिपाही की भर्ती परीक्षा आज जिला मुख्यालय पर बनाये गये 16 केन्द्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुयी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाये हुए थे। शहर में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर देरी से पहुंचे कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गये। जिला मुख्यालय पर पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए कड़े इंतजाम किये गये थे। परीक्षा केन्द्रों के बाहर और अंदर पुलिस तैनात की गयी थी। पुलिस अधिकारी खुद भी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। रूद्रपुर में आर्य कन्या इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, श्री गुरूनानक बालिका इंटर कालेज, सनातन धर्म कन्या इंअर कालेज, जेसीज पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी, विद्या मंदिर समेत 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे से एक बजे तक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराई गयी। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ को पुलिस ने हटा दिया। शहर के कई परीक्षा केन्द्रों पर देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। गुरूनानक इंटर कालेज गीता फर्त्याल, संदीप कुमार, दीपक कुमार, रोहित सिंह, निरजा, आरती आर्या, दीपक और इंदु आदि परीक्षार्थी परीक्षाएं नहीं दे पाये। देरी से आने के कारण वंचित हुए ये परीक्षार्थी पुलिस अधिकारियों के समक्ष काफी देर तक गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। जसपुर से आये दीपक कुमार का कहना था कि उसे परीक्षा केन्द्र नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण उसे विलम्ब हुआ। उसने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने आयी सीओ आपरेशन अनुषा बडोला को अपनी व्यथा सुनाई लेकिन उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। परीक्षा देने से वंचित हुए परीक्षार्थियों को निराश होकर लौटना पड़ा। इस बीच सेक्टर मजिस्टेªट देवेन्द्र सिंह ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा नियमों के तहत कराई गयी है। छात्रें को सभी नियमों से पहले ही अवगत करा दिया गया था। उन्होंने बताया कि जिले भर में 15,397 परीक्षार्थियों के लिए कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिनमें से रूद्रपुर में 16 परीक्षा केन्द्र, काशीपुर में 13, किच्छा में पांच, और पंतनगर में तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.