फायरमैन पर गोली चलाने वाला पूर्व सैनिक बंदूक सहित दबोचा
अल्मोड़ा। फायरस्टेशन में तैनात कर्मी पर आधी रात में गोली चलाने वाले पूर्व सैनिक को पुलिस ने बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन अल्मोड़ा में तैनात फायरमैन धीरेंद्र सिंह रात्रि 10 से ड्यूटी में तैनात था। रात्रि करीब 11ः30 बजे जगदीश सिंह बोरा ने दरवाजा खटखटाया। फायरमैन धीरेन्द्र सिंह के दरवाजा खोलने पर जगदीश सिंह ने अपनी दो नाली बंदूक को ड्यूटीरत फायरमैन की कनपट्टðी पर लगा दिया। फायरमैन ने तत्परता दिखाते हुए तेजी से बंदूक को हाथ से झटककर कनपट्टी से हटा दिया। जिससे फायर पीछे दीवार पर लगा और फायरमैन धीरेन्द्र सिंह बाल बाल बच गया।फायरिंग करने के उपरान्त जगदीश सिंह बोरा मौके से फरार हो गया। फायर मैन धीरेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर जगदीश सिंह बोरा के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया।विवेचना चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल के सुपुर्द की गयी। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी व विवेचक/चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल को शीघ्र अभियुक्त को मय अस्लाह के गिरफ्तार करने के निर्देश दिये । जिस पर आरोपी के घर बीरशिवा स्कूल रोड हीरा डूंगरी एनटीडी पर दबिश देकर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फायरिंग में प्रयुक्त दो नाली लाईसेन्सी बंदूक और एक खोखा 12 बोर बरामद किया। छानबीन में पता चला कि आरोपी जगदीश सिंह बोरा की पत्नी प्रभा बोरा फायरमैन धीरेंद्र सिंह के रिश्ते की गांव की बहन है तथा जगदीश सिंह भूतपूर्व सैनिक है। जगदीश सिंह बोरा 15 दिसंबर को एनटीडी स्थित होटल राजराजेश्वरी में विवाह पार्टी में गया हुआ था। इसी पार्टी में फायर स्टेशन अल्मोड़ा में तैनात फायरमैन अनिल चंद भी अपने पत्नी व बच्चों के साथ गया था। फायरमैन अनिल चंद निवासी बनबसा चंपावत के साथ जगदीश सिंह बोरा का कुछ विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते जगदीश सिंह बोरा दो नाली बंदूक लेकर फायर स्टेशन पहुंचा और डड्ढूटीरत फायरमैन धीरेंद्र सिंह पर उसकी पोस्ट में जाकर फायर कर दिया था।