उत्तराखंड रोडवेज में सभी सैनिकों व वीरांगनाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा

0

देहरादून। विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को देहरादून स्थित गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्‍होंने उत्तराखंड रोडवेज में सभी सैनिकों व वीरांगनाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि कैंट क्षेत्र में निवासरत सभी सैन्य परिवारों को हाउस टैक्स में छूट देने को लेकर उचित समाधान निकाला जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेनि गुरमीत सिंह ने देशवासियों को विजय दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है जो हम सब भारतवासियों को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना है। विजय दिवस हमारे बहादुर सैनिकों के पराक्रम का ही प्रतीक है।अंतिम सांस तक अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए हमें विश्वास रखना चाहिए कि भारत की सीमाएं हमेशा सुरक्षित रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.