साप्ताहिक बाजार बना जी का जंजाल

0

रूद्रपुर। लेक पैराडाइज झील पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार लोगों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। बाजार में उमड़ने वाली भीड़ के चलते किच्छा बाईपास मार्ग पर सोमवार शाम को पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। बीती शाम भी करीब दो-तीन घंटों तक जाम में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। साप्ताहिक बाजार से लोगों को हो रही दिक्कतों को लेकर प्रशासन चुप्पी साधे हैं। कल्याणी नदी के किनारे स्थित लेक पैराडाइज झील परिसर में पिछले करीब एक साल से हर सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा हैं। पूर्व में इस बाजार में गिनी चुनी दुकानें लगती थी लेकिन अब इस बाजार में सैकड़ों दुकानें लगने लगी है। साप्ताहिक बाजार में शहर ही नहीं बल्कि दूरदराज से भी व्यापारी आकर दुकानें लगा रहे हैं। बाजार से कम रेटों पर सामान मिलने के चलते साप्ताहिक बाजार में खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ने लगी है। सोमवार को बाजार में साप्ताहिक बंदी होने के कारण झील में सैर सपाटे के लिए आने वालों की संख्या भी अधिाक रहती है। इसी दिन साप्ताहिक बाजार लगने से यहां पर लोगों का रैला उमड़ पड़ता है। साप्ताहिक बाजार भीड़ अधिक होने के कारण पार्किंग पूरी तरह पैक हो जाती है और लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे ही पार्क कर देते हैं। जिसके चलते जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। वैसे भी ट्रांजिट कैम्प मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण शाम के समय रोजाना ही जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। साप्ताहक बाजार के दिन यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। शाम ढलते समय स्थिति यह हो जाती है कि इस मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। बीती शाम भी साप्ताहिक बाजार में उमड़ी भीड़ के चलते करीब दो तीन घंटे तक किच्छा बाईपास मार्ग जाम रहा। झील के पास दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। इस जाम का असर नैनीताल हाईवे के साथ ही रविन्द्र नगर रोड और ट्रांजिट कैम्प रोड पर भी नजर आया। इन मार्गों पर भी वाहन चालकों को काफी देर तक जाम से जूझना पड़ा। एक तरफ एसएसपी यातायात दुरूस्त करने के लिए आये दिन अभियान चला रहे हैं दूसरी तरफ जाम का कारण बन रहे साप्ताहिक बाजार की सुध कोई नहीं ले रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.