आग से घिरी दो बहनों को शकुशल बाहर निकाला ,टहलने गये माता पिता कमरे में कर गये थे बंद
देहरादून। कोटद्वार में बाहर से बंद घर में आग से घिरी दो बहनों को मार्निग वॉक पर टहल रहे फायर आफिसर्स ने अपनी सूझ बूझ से बचा लिया। फायर आफिर्स ने अपने कर्मचारियों की मदद से दोनों बहनों शकुशल बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कोटद्वार के कौडी तल्ला मोटाढाक मोटर मार्ग पर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चन्द्र रवि सुबह-सुबह टहलने निकले थे कि तभी उनकी नजर देवेन्द्र नगर के एक घर की तरफ गई जहां घर की खिड़की से धुंआ निकल रहा था। घर के अंदर से दो बहनों के चीखने चिल्लानें की आवाज आ रही थी। अग्निशमन अधिकारी ने तत्काल गंभीरता को भांपते हुये फोन कर अपनी टीम को बुलाया। जहां पहुंची टीम ने वोल्ट कटर की मदद से दरवाजे पर लगे ताले को काटकर घर के अंदर प्रवेश कर पहले दोनों बहनों बबीता 15 वर्ष व कात्या 8 वर्ष को सकुशल बाहर निकालकर घर में रखें Úिज जिसमें आग लगी थी उसे बुझाकर आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर भवन स्वामी सुरजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चन्द्र रवि ने बताया कि प्रातः घुमने के लिए निकले थे कि तभी उन्होंने घर में खिड़की से धुंआ निकलता देखा और किसी खतरे को भांपते हुये तत्काल अपने कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया। वही फायर अफसर की सूझ-बूझ की क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहना की है।