स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ दो युवतियों सहित 5 लोग गिरफ्तार

0

रूद्रपुर/हल्द्वानी। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के आदेश पर उधम सिंह नगर और हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में की गयी छापेमारी के दौरान रूद्रपुर के एक और स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने स्पा सेंटर से दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। रूद्रपुर के नैनीताल रोड पर मेट्रोपोलिस मॉल स्थित गोल्डन स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यों की शिकायत पर ब्ीती रात पुलिस टीम ने औचक छापेमारी की तो वहां दो युवतियां और दो पुरूष आपत्तिजनक हालत में मिले और वहां पर आपत्ति जनक सामान भी बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से ग्राहक बेंगलूरू निवासी विजय बी और श्री निवासन समेत दो युवतियों और स्पा सेंटर का में काम कर रहे रामेश्वरपुर लालपुर निवासी संजू को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गयी महिलाएं हरियाणा और गाजियाबाद की बतायी जा रही है। रिसेप्शन पर मिले संजू ने बताया कि इन दोनो लड़कियों को स्पा सेन्टर के संचालक ओमप्रकाश ने रखा है उन्ही के कहे अनुसार वह काम करते हैं । दोनों युवतियों ने पूछने पर बताया कि वो संजू व स्पा के संचालक ओमप्रकाश को जानती है । स्पा में आने वाले ग्राहको को संजू व संचालक ओमप्रकाश द्वारा ही उनके पास भेजा जाता हैं । पुलिस ने सभी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। फरार स्पा संचालक की तलाश की जा रही है। निरीक्षक बसन्ती आर्या के नेतृत्व में पुलिस ने रुद्रपुर के गैलैक्सी यूनीसैक्स,डाइमंड और सेवन हैवन स्पा सेंटरों में भी छापा मारा। उधर हल्द्वानी के लोटस,प्लान बी,एम0जे0 द लग्जरी स्पा सेंटरों और रामनगर में वाईल्ड क्रस्ट स्पा सेंटर में पुलिस टीम द्वारा औचक चैकिंग की गई जिनमें कोई गैर कानूनी गतिविधि होती हुई नहीं पाई गई। नैनीताल जिले में निरीक्षक हरीश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी के सिल्वर बुद्धा,सेवन हेवन,दुर्गा सिटी सेंटर के गोल्डन स्पा,द योर स्पा,हैल्थ क्लब स्पा रामपुर रोड,पीसफुल स्पा बरेली रोड,न्यू सनलाईट अर्जुन कॉम्पलैक्स मुखानी और में रामनगर के तरंगी,मन्नु महारानी,नमः,द हृदेश, वुडकैसल,ताज,द रिवर व्यू रीट्रीट और महिन्द्रा क्लब स्पा सेंट्रल में छापा मारा। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र में निरीक्षक प्रतिमा भट्ट के नेतृत्व में काशीपुर के बुद्धा और ग्रीन वैली स्पा सेंटर में पुलिस टीम ने छापा मारा। मुखानी के अर्जुन कॉम्पलैक्स स्थित न्यू सनलाइट स्पा सेंटर में मानकों के अनुरुप सत्यापन न पाये जाने पर स्थानीय चौकी के माध्यम से पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10000 रु0 का चालान किया गया। डीआईजी कुमाऊं के आदेश पर गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा स्पा सेंटरों की चैकिंग के दौरान रुद्रपुर में 1 और हल्द्वानी के 2 स्पा सेंटर चैक करने पर बंद भी पाये गये। पूछताछ में आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि स्पा सेंटरों पर हो रही लगातार छापेमारी के चलते संचालकों द्वारा इन स्पा सेंटरों को बंद कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.