‘बिल लाओ इनाम पाओ’ व्यापारी जीएसटी बिल देकर जीत सकते हैं ईनाम

0

रूद्रपुर । राज्य सरकार की योजना ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ के सफल क्रियान्वयन हेतु आम जन मानस में जीएसटी बिल के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शहर में विभिन्न स्थानों पर व्यापार कर विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। चौरासी घंटा मंदिर रम्पुरा,चामुंडा मंदिर ट्रांजिट कैंप, होली चौक आवास विकास, सरस्वती विद्या मंदिर इंदिरा कॉलोनी, भगत सिंह चौक मुख्य बाजार पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाते हुए विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने जीएसटी बिल देने का आहवान किया। इस दौरान देहरादून से आए कलाकारों द्वारा नाटक मंचन किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त अनिल सिन्हा ने बताया कि व्यापारियों के लिए सरकार ने बिल लाओ ईनाम पाओ योजना शुरू की है। जिसके तहत खरीददारी का जीएसटी बिल अपलोड करने पर दस करोड़ तक के ईनाम जीतने का अवसर दिया जा रहा है। ईनामी योजना में कार, बाईक,इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्मार्ट फोन, टेबलेट, माइक्रोवेव, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वॉच, ईयर फोन, लैपटॉप जैसे ईनाम रखे गये हैं। जिसका पहला लक्की ड्रा 12 दिसम्बर को होना है। यह ईनामी योजना 1 सितम्बर 2022 से 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगी। जिसमें हर माह एक लक्की ड्रा से 1500 ईनाम दिये जायेंगे। योजना समाप्त होने पर मेगा लक्की ड्रा का आयोजन किया जायेगा। बिल के सत्यापन के उपरांत ही विजेताओं को ईनाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ईनामी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उत्तराखण्ड के स्थानीय व्यापारी से सामान खरीदने पर जीएसटी बिल जरूर लें और बिल को एप पर अपलोड करें। इस मौके पर सहायक आयुक्त अनिल सिन्हा, राज्य कर अधिकारी हितेश पंत, धीरेन्द्र भट, एजाज बेग, प्रशासनिक अधिकारी संजय उपाध्याय सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.